शिक्षक-शिक्षिकाओं के सम्मान एवं विदाई समारोह का हुआ आयोजन

राज्य

संवाददाता/गोण्डा/रुपईडीह। अंतर्जनपदीय स्थानांतरण का लाभ प्राप्त साथियों के सम्मान में यूटा-रुपईडीह द्वारा बीआरसी-रुपईडीह के परिसर में ‘शुभकामना व विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्राचार्या श्रीमती गीता त्रिपाठी, खंड शिक्षा अधिकारी रुपईडीह अश्विनी प्रताप सिंह, खंड विकास अधिकारी वर्षा सिंह आदि उपस्थित रहीं। 

कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि द्वारा माँ सरस्वती के सुचित्र पर माल्यार्पण व पूजन किया गया, तत्पश्चात आयोजन समिति द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण व स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में समारोह को संबोधित करते हुए श्रीमती गीता त्रिपाठी ने कहा कि ऐसे आयोजन में आकर  काफी प्रसन्नता की अनुभूति हुई ऐसे आयोजन अवश्य होने चाहिए जिससे की यहां सेवा दे चुके शिक्षकों में क्षेत्र के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण बना रहे। इसके साथ हीं श्रीमती त्रिपाठी ने सभी स्थान्तरित शिक्षकों शिक्षिकाओं के उज्ज्वल भविष्य को शुभकामनाएं दी।

खंड शिक्षा अधिकारी महोदय ने आश्वस्त किया कि विदा हो रहे शिक्षक-शिक्षिकाओं को रिलीविंग के समय बीआरसी स्तर पर कोई असुविधा नहीं होने दी जायेगी। BEO सर का यह आश्वासन इस समारोह की विशेष उपलब्धि रही।

बीईओ महोदय ने शिक्षक-शिक्षिकाओं का आह्वान किया कि वे पूरे मनोयोग से अपने विद्यालयों में अध्यापन कार्य करें वे किसी भी विभागीय समस्या के निराकरण के लिए वे सदैव उपलब्ध हैं। कार्यालय स्तर से किसी भी शिक्षक/शिक्षिका का अहित नहीं होने दिया जायेगा।

वहीं स्थानांतरित शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी अपने कार्यकाल के दौरान हुए खट्टे-मीठे अनुभव साझा किए कुछ तो काफी भाव विभोर हो गए।समारोह में अपने अध्यक्षीय संबोधन के दौरान जिलाध्यक्ष श्री रवि प्रकाश सिंह ने अपनी शुभकामना प्रेषित करते हुए स्थांतरित शिक्षक-शिक्षिकाओं को यह आश्वस्त किया कि जिलास्तर पर रिलीविंग से संबंधित किसी भी समस्या के समाधान के लिए संगठन सदैव तत्पर रहेगा।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments