विवादित तीनों कृषि कानून वापस ले सरकारः आजाद
नई दिल्ली। देश में अंग्रेजी हुकूमत से लेकर आजाद भारत में अभी तक हुए किसान आंदोलनों का जिक्र करते हुए राज्यसभा सांसद और संदन में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने बुधवार को सरकार से से मांग की कि किसानों से लड़ाई का रास्ता छोड़कर बातचीत से समस्याओं को समाधान करे तथा तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग किया।
श्री आजाद ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद के प्रस्ताव पर चर्चा में हिस्सा ले रहे थे। उन्होंने कहा कि इन तीनों कानूनों को बनाने से पहले प्रवर समिति में भेजा गया होता तो ऐसी स्थिति उत्पन्न नहीं होती। श्री आजाद ने 26 जनवरी को लाल किले पर हुई हिंसा पर बोलते हुए कहा कि इस घटना शामिल लोगों को सजा दी जानी चाहिए और निर्दोष लोगों को बेवजह फंसाने की कोशिश नहीं होनी चाहिए।
श्री आजाद ने कहा कि वरिष्ठ पत्रकारों, कांग्रेस नेता व सांसद शशि थरूर के खिलाफ देशद्रोह के मामले को तुरंत वापस लिया जाना चाहिए। उन्होंने सवाल उठाया कि जो व्यक्ति विदेश राज्यमंत्री रहा हो वह देशद्रोही कैसे हो सकता है। इस मामले में शामिल कुछ संपादक लोकतंत्र को जिंदा रखने में अपनी अहम भूमिका निभाते हैं।