विक्रम सोलर, पीटीसी इंडिया, हीरो फ्यूचर एनर्जीज, एनटीपीसी एवं अन्य कई कंपनियों के प्रमुख भारत के प्रीमियर अक्षय ऊर्जा सम्मलेन ‘आरईकॉनइंडिया 2023’ में होंगे शामिल
नई दिल्ली: एक क्लीनटेक-आधारित प्रोफेशनल नेटवर्क और भारत के प्रीमियर ईवी सम्मलेन ‘ईवीकॉनइंडिया’ के जनक ब्लू सर्कल अत्यंत रोमांच के साथ हीरो फ्यूचर एनर्जीज के साथ अपने फ्लैगशिप ऊर्जा सम्मलेन ‘आरईकॉनइंडिया 2023’ की घोषणा करता है। इसका आयोजन 17 फरबरी, 2023 के दिन गुरुग्राम के दि लीला एम्बिएंस में होगा।
“पावरिंग इंडियाज ग्रीन एनर्जी विजन 2030” थीम के साथ, ‘आरईकॉनइंडिया 2023’ भारत में अक्षय ऊर्जा प्रगति को तेजी देने के उपायों पर विभिन्न दृष्टिकोणों को एकत्रित करेगा। यह कोविड के बाद अक्षय ऊर्जा परिदृश्य, पारंपरिक ऊर्जा उद्योग के प्रतिरोध और आपूर्ति श्रृंखला (सप्लाई चेन) की बाधाओं को उजागर करने का प्रयास करेगा। साथ ही, सम्मेलन अक्षय ऊर्जा के लिए वित्त (फाइनेंस) की स्थिति और इस उद्योग के निर्बाध विकास के लिए सरकार और संबंधित हितधारकों से आवश्यक समर्थन पर प्रकाश डालेगा।
इस एक दिवसीय आयोजन का उद्देश्य उद्योग के प्रमुखों, निवेशकों, विषय विशेषज्ञों, नीति निर्माताओं, स्टार्टअप संस्थापकों और नवप्रवर्तकों (इनोवेटर्स) को साथ लाकर अक्षय ऊर्जा क्षेत्र के भविष्य को आकार दे रहे नवीनतम रुझानों और नवाचारों (इनोवेशंस) पर विचार विमर्श कराना है। इसमें मुख्य भाषण और पैनल चर्चा होगी, जो भाग लेने वाले लोगों को विचारों के आदान-प्रदान, सहयोग और नए व्यावसायिक अवसरों की खोज करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा। सम्मेलन सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा, हाइड्रोजन, हरित वित्त-पोषण और ऊर्जा भंडारण एवं दक्षता में नवीनतम विकास कार्यों की अंतर्दृष्टि (इनसाइट्स) भी प्रदान करेगा।
“अक्षय ऊर्जा का उत्क्रांत (इवॉल्व) और विकास जारी है, इसलिए इस उद्योग के नेताओं को अपनी अंतर्दृष्टि (इनसाइट्स) और अनुभव साझा करने के लिए एक साथ लाना पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है। हम ‘आरईकॉनइंडिया 2023’ के पहले संस्करण को पेश करते हुए रोमांचित हैं, जोकि उद्योग की प्रमुख कंपनियों के साथ जुड़ने, नए व्यावसायिक अवसरों का पता लगाने और उद्योग के नवीनतम रुझानों में मूल्यवान अंतर्दृष्टि (इनसाइट्स) प्राप्त करने और उद्योग को आगे ले जाने में मदद करने के लिए उपस्थित लोगों के लिए मूल्यवान अवसर प्रदान करेगा, ” ब्लू सर्कल के संस्थापक और सीईओ सिद्धार्थ आनंद ने कहा।
इंडस्ट्री के कुछ पुष्ट (कनफर्म्ड) वक्ताओं में धनपाल झावेरी, वाइस चेयरमैन, एवरस्टोन ग्रुप; कपिल माहेश्वरी, लीडर – रिन्यूएबल एनर्जी एंड ग्रीन हाइड्रोजन, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड; रितुध्वज सिंह, कंट्री मैनेजर, टार्ग्रे; अनीता जॉर्ज, सह-संस्थापक, एडिना कैपिटल; डॉ. पी.के.सी. बोस, वाइस चेयरमैन और प्रबंध निदेशक, एनर्कोन इंडिया; बिमल जिंदल, प्रमुख – हरित ऊर्जा विकास, लार्सन एंड टूब्रो; बलराम मेहता, ग्रुप प्रेसिडेंट – रिन्यू सर्विसेज, बिजनेस और रिन्यू पावर के प्रबंधन बोर्ड के सदस्य; इवान साहा, सीईओ, विक्रम सोलर; हेमकांत लिमये, वरिष्ठ निदेशक, एलएम विंड पॉवर; आर.पी.वी. यादव, सीईओ – इंडिया, एनविजन एनर्जी; अनीश डे, ग्लोबल हेड – एनर्जी एंड नेचुरल रिसोर्सेज, केपीएमजी; राजीव कु. मिश्रा, सीएमडी, पीटीसी इंडिया; पिनाकी भट्टाचार्य, संस्थापक, एमडी और सीईओ, एएमपी एनर्जी; आनंद के पांडे, हेड- रिन्यूएबल्स एंड न्यू बिजनेस, इंडिया पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड; नरेंद्र कुमार वर्मा, सीओओ, क्लीनमैक्स; रमन चड्ढा, सीईओ, गेल गैस; जामी हुसैन, उपाध्यक्ष और तकनीकी अध्यक्ष, डब्ल्यूडब्ल्यूईए; पंकज सिंधवानी, मुख्य व्यवसाय अधिकारी, टाटा क्लीनटेक कैपिटल; सोमेश कुमार, पार्टनर और लीडर- पावर एंड यूटिलिटीज, ईवाई; विभा धवन, डायरेक्टर जनरल, दि एनर्जी एंड रिसोर्सेज इंस्टिट्यूट; गगन सिद्धू, डायरेक्टर, सीईईडब्ल्यू ; पवन चौधरी, चेयरमैन, लेखक, सीईओ और बिजनेस इंटेलेक्चुअल; पंकज शर्मा, निदेशक और सह-संस्थापक, लॉग9 मैटेरियल्स प्रा. लिमिटेड और डॉ अजय माथुर, महानिदेशक, अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन आदि शामिल हैं।
“आरईकॉनइंडिया 2023 अक्षय ऊर्जा उद्योग के हितधारकों के लिए भविष्य को आकार देने, विचारों के आदान-प्रदान और सहयोग करने के लिए एक शानदार मंच है। यह उपस्थित लोगों को उद्योग के विचारकों (थॉट लीडर्स) के साथ जुड़ने और इस तेजी से बढ़ते हुए उद्योग में आगे रहने का एक अनूठा अवसर प्रदान करेगा। हम इस प्रयास का समर्थन करने के साथ एक सफल सम्मेलन के प्रति आश्वस्त हैं,” सुब्रह्मण्यम पुलिपका, सीईओ, एनएसईएफआई ने कहा दोसौ (200) से अधिक प्रतिभागियों की उम्मीद के साथ “आरईकॉनइंडिया 2023” में 7 सत्र, 30 से ज्यादा वक्ता, 10 से ज्यादा निवेशक और स्टार्टअप पिच सत्र (पिच सेशंस) होंगे। अक्षय ऊर्जा, ई-मोबिलिटी, क्लीनटेक/सस्टेनेबिलिटी, वेंचर कैपिटल एंड प्राइवेट इक्विटी, स्टार्टअप, टेक, लॉजिस्टिक्स और रियल एस्टेट उद्योग के सभी पेशेवरों के लिए सम्मेलन जरूरी है। आरईकॉनइंडिया 2023 के बारे में अधिक जानने के लिए कृपया लॉग-इन करें: www.reconindia.thebluecircle.co