लोकस्वराज्य फ़िल्म एंड टीवी ट्रेड यूनियन की उप्र इकाई का हुआ चुनाव
मुम्बई/अलीगढ़। देश मे फ़िल्म व टीवी के क्ष्रेत्र में कामगारों की सबसे बड़ी यूनियन लोक स्वराज्य फ़िल्म एंड टेलीविजन ट्रेड यूनियन, मुम्बई के केंद्रीय नेतृत्व ने उत्तर प्रदेश में इसको विस्तारित करते हुए प्रदेश कार्यकारिणी गठित की है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रशांत अशोकराव खानविलकर के निर्देश पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विशाल गवई ने उत्तर प्रदेश इकाई के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में भूपेंद्र सिंह को व प्रदेश चेयरमैन व कार्याध्यक्ष के रूप में पंकज धीरज को निर्विरोध निर्वाचित किया है।
नव निर्वाचित उप्र अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह ने कहा है कि लोक स्वराज्य फ़िल्म एंड ट्रेड यूनियन के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा अलीगढ़ से ही दो प्रमुख लोगों को उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी दिया जाना, हमारी ऊर्जा को और बढ़ाएगा।
नव नियुक्त उप्र चेयरमैन पंकज धीरज ने इस अवसर पर कहा कि अब प्रदेश भर में नए जोश के संचार के साथ फ़िल्म व टीवी इंडस्ट्री को और मजबूत किया जाएगा।यहां के कलाकारों को स्वतंत्र रूप से काम करने का मौका भी दिया जाएगा।अब, प्रदेश में जिला स्तर पर इसकी इकाई गठित की जाएंगी।
ज्ञातव्य है कि ताला व तहज़ीब के शहर अलीगढ़ से फ़िल्म लाइन में धमाकेदार काम कर बॉलीवुड तक यहां का नाम रोशन करने बाले फ़िल्म निर्माता व निर्देशक भूपेंद्र सिंह व पंकज धीरज की जोड़ी बड़े पर्दे की फीचर फिल्म “देशी रेसलर, जनम जनम का बंधन, फाईव फंटूश सहित दर्जनों फिल्मों का निर्माण कर स्थानीय कलाकारों को सुनहरा ब्रेक दे चुके हैं।जिनमें से कई कलाकार अब निरंतर इस क्षेत्र में धमाल मचा रहे हैं।