राजस्थान के चूरू में किसानों ने कंगना को दिखाने चाहे काले झंडे

मनोरंजन

जयपुर। तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन को लेकर अभिनेत्री कंगना द्वारा दिए गए बयानों के खिलाफ गुरुवार को किसान मोर्चा के पदाधिकारियों ने चूरू जिले की पडि़हारा हवाई पट्टी पर कंगना को काले झंडे दिखाने की कोशिश की।

इस दौरान कंगना पूरे समय अपने वैनिटी वैन से बाहर नहीं निकली।

बताते चलें कि कंगना रानौत तेजस ​फिल्म की शूटिंग के लिए गुरुवार को चूरू के रतनगढ़ क्षेत्र में पहुंची है।

किसान मोर्चा के एडवोकेट बिसन लाल रुलनिया के नेतृत्व में पडि़हारा हवाई पट्टी पर दर्जनों किसानों ने कंगना के खिलाफ काले झंडे लहराए तथा नारे लगाए।

प्रदर्शनकारी किसानों का कहना था कि कंगना ने किसान आंदोलन के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी की थी।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि कंगना ने किसानों के खिलाफ बयानबाजी कर किसान आंदोलन को आंतकवादियों का आंदोलन बताया था।

हवाई पट्टी के बाहर खड़े किसान नेताओं ने करीब एक घंटे तक अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

सुरक्षाकर्मियों द्वारा हवाई पट्टी का मुख्य दरवाजा ने बंद कर दिया। साथ ही पुलिस भी मौके पर तैनात थी।

किसान नेता एडवोकेट रुलनिया ने कहा कि जब तक शूटिंग चलेगी, किसान काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments