युवाओं के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं करेंगे: जयवीर पोसवाल

धौलपुर। अखिल भारतीय युवा गुर्जर महासभा राजस्थान युवा गुर्जर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष जयवीर पोसवाल के नेतृत्व MBC वर्ग के 233 अभ्यर्थियों का जिला आवंटन के पश्चात् नियुक्ति से वंचित करने के संबंध में माननीय मुख्यमंत्री महोदय के नाम एस डी एम भारती भारद्वाज को ज्ञापन सौंपा गया प्रदेश अध्यक्ष पोसवाल ने बताया कि अध्यापक भर्ती परीक्षा लेवल 1 मे एमबीसी अभ्यर्थियों को जिला आवंटन करने के पश्चात नियुक्ति से वंचित किया गया है ।एम बी सी वर्ग को 2016 से लेकर 2019 तक राज्य सरकार की सभी भर्तियों में पहले सामान्य वर्ग में और उसके बाद ओबीसी वर्ग में और उसके पश्चात एमबी सी वर्ग के कोटा में नियुक्ति दी गई है।

कई भर्तियों में नवीन पद सृजित कर अभ्यार्थियों को लाभ दिया गया है उसी प्रकार रीट लेवल 2021 के 233 अभ्यार्थियों को नियुक्ति दी जाए एमबीसी बर्ग के युवाओं को नियुक्तियां नहीं तो अपने वरिष्ठ नेताओं से और सभी से वार्तालाप कर आगे की रणनीति तय करेंगे मई जून के महीने में समाज ने इतिहास रचा है।

गड़रिया समाज महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष दुष्यंत बघेल ने कहा कि रीट भर्ती 2021 में एमबीसी के 233 अभ्यर्थीयो को शामिल किया और जिला आवंटन भी कर दिया उसके बाद क्या हुआ अभ्यर्थियों को बाहर कर दिया अधिकारियों ने अभ्यर्थियों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने का काम किया है जो कि एमबीसी समाज के युवाओं के साथ कुठाराघात किया है सरकार से निवेदन है कि अभ्यार्थियों को नियुक्ति प्रदान करें बघेल समाज के वरिष्ठ नेता बचाराम बघेल ने कहा कि एमबीसी वर्क के साथ कांग्रेस सरकार ने कुठाराघात किया है अगर इसी तरह सरकार ने एमबीसी बर्ग के साथ किया तो आने वाले चुनाव में सरकार को एमबीसी वर्ग का युवा जवाब देगा।

अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के प्रदेश सचिव सत्यभान बैंसला ने कहा ने कहा की सरकार को नवीन पद सृजित कर फैमिली शिव रखे 233 अभ्यर्थियों को नियुक्ति दे और ईश्वर को तीनों केडी डिग्री में लाभ मिले ऐसे मुख्यमंत्री से मांग है युवा गुर्जर महासभा के जिलाध्यक्ष एवं युवा नेता संदीप कसाना ने कहा कि समाज के साथ अन्याय सहन करेंगे अगर 233 अपराधियों को तुरंत नौकरी नहीं दी गई नियुक्ति नहीं की गई तो समाज चुप नहीं बैठेगा।

ज्ञापन में अखिल भारतीय युवा गुर्जर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष जयवीर पोसवाल, गडरिया गडरिया समाज के युवा प्रदेश अध्यक्ष दुष्यंत बघेल अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के प्रदेश सचिव सत्यभान बैंसला, बघेल समाज के वरिष्ठ नेता बचाराम बघेल, अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के जिला सचिव गिर्राज गुर्जर, गुर्जर महासभा के वरिष्ठ नेता एडवोकेट ओमवीर गुर्जर पूर्व पार्षद हेम सिंह बघेल, युवा गुर्जर महासभा के जिला अध्यक्ष संजय कसाना युवा नेता संदीप कसाना धीरज गुर्जर जितेंद्र गब्बर मेरठिया आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button