यात्रियों के सुविधा के लिए कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर एस्केलेटरों सेवा बहाल

राज्य

नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो ने अपने यात्रियों को सुखद यात्रा का अनुभव कराने के सतत् प्रयासों के क्रम में आज कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर 02 नए एस्केलेटरों सहित 09 मेट्रो स्टेशनों पर 10 अतिरिक्त एस्केलेटरों को चालू किया है, जिससे यात्रियों के आवागमन की सुविधा हेतु अकेले कश्मीरी गेट स्टेशन पर ही एस्केलेटरों की रिकॉर्ड संख्या कुल 47 हो गई है। परिचालन में आसान, नवीनतम सॉफ्टवेयर के साथ अपडेट किए हुए इन नए एस्केलेटरों से यात्रियों को, विशेषकर भीड़भाड़ वाली अवधि के दौरान, बेहतर सहूलियत मिल सकेगी।

अन्य स्टेशन जहां यात्रियों की सेवा के लिए आज एक अतिरिक्त एस्केलेटर को चालू किया गया है उनमें रेड लाइन पर रिठाला और ब्लू लाइन पर उत्तम नगर (पूर्व), नवादा, राजौरी गार्डन, शादीपुर, यमुना बैंक, सुभाष नगर और   आर. के. आश्रम मार्ग शामिल हैं।

कश्मीरी गेट दिल्ली मेट्रो नेटवर्क का एकमात्र बहुस्तरीय ट्रिपल इंटरचेंज स्टेशन है जो लाइन-1 (रेड लाइन), लाइन-2 (येलो लाइन) और लाइन-6 (वायलेट लाइन) के बीच इंटरचेंज की सुविधा प्रदान करता है। आज दो और एस्केलेटरों के जुड़ने के साथ, यह भारत का एकमात्र मेट्रो स्टेशन बन गया है, जहां विभिन्न स्तरों पर यात्रियों के आवागमन की सुविधा के लिए अनेक एस्केलेटरों की व्यवस्था है।

इस स्टेशन पर मेट्रो नेटवर्क का सबसे लंबा एस्केलेटर है जिसकी ऊंचाई 14.5 मी. है, इससे बड़ा एस्केलेटर मैजेंटा लाइन पर जनकपुरी पश्चिम पर स्थापित है, जिसकी ऊंचाई 15.6 मी. है। इसके अतिरिक्त, वॉयलेट और रेड लाइन पर इंटरचेंज के लिए छह समानांतर एस्केलेटर हैं, जो संभवतः पूरे विश्व भर की मेट्रो के किसी स्टेशन पर इंजीनियरिंग का एक अनोखा नमूना है।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments