मोबाइल टॉवर पर अचानक लगी आग से मची भगदड़, केबिनें जलकर राख
संवाददाता/ तरबगंज (गोण्डा)।तरबगंज बाजार के रिहायशी इलाके में उस समय अफरा तफरी मच गई जब अचानक मोबाइल टावर से आग की लपटें निकलने लगी।
बताते चलें कि तरबगंज कस्बे में पंडित दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर प्राइवेट कंपनी का एक मोबाइल टावर लगा हुआ है जो काफी दिनों से बंद पड़ा हुआ था। आज दोपहर अचानक टावर के नीचे बने हुए केबिन से आग की लपटें उठने लगीं। आग की लपटें इतनी भयावह थी कि जब तक कोई कुछ कर पाता तब तक टावर में लगे हुए संयंत्र आधे जल चुके थे।
आग की लपटों के चलते टावर के बगल बने हुए घरों में भगदड़ मच गई और महज चन्द मिनटों में ही टावर में लगी हुई मशीनें जलकर राख में तब्दील हो गईं। हालांकि ग्रामीणों ने टावर में आग लगते ही विद्युत विभाग को सूचना देकर सप्लाई बंद करवा दी तथा अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना भी दे दी।
किन्तु जब तक प्रशासन हरकत में आता और कुछ कर पाता तब तक आसपास के लोगों द्वारा आग पर काबू पा लिया गया।