अमृत महोत्सव में मिला, बिलकिस बानो को जहर- महिला फेडरेशन
सिवनी (मध्य प्रदेश)। भारतीय महिला फेडरेशन की सचिव कामरेड किरण प्रकाश एवं अध्यक्ष माया गरेवाल ने प्रेस को अपनी संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि सारा देश अमृत महोत्सव में डूबा हुआ था घर घर तिरंगा झंडा लगाया जा रहा था चारों तरफ हर्ष और उल्लास था ऐसे समय में गुजरात के दंगों में बिलकिस बानो के साथ 11 लोगों ने बलात्कार की घटना को पारित किया था उनको गुजरात सरकार ने अमृत महोत्सव के अवसर पर कैदियों को 15 अगस्त को छोड़ने का निर्णय लिया उसमें वह सभी 11 बलात्कारी सम्मिलित रहे जिसका लंबे समय तक बिलकिस बानो ने थाना जिला कोर्ट से लगाकर हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक गुहार लगाई थी इस समाचार को सुनकर बिलकिस बानो स्तब्ध रह गई है और वह अपनी सुरक्षा को लेकर बहुत भयभीत है ऐसे समय में भारत में आजादी का 75 वर्ष के उपलक्ष्य में अमृत महोत्सव मनाया जाना उसके लिए जहर साबित हुआ है और वही नहीं देश की सारी महिलाएं आहत हुई हैं।
इसीलिए भारतीय महिला फेडरेशन की शकुन चौधरी जुलेखा खान तरन्नुम मालती ठाकुर तारण पाटिल प्रभा बोधि, निर्मला ओके अनीता बार माटे मनोरमा देहात पूजा करोसिया आदि ने गुजरात सरकार के इस फैसले पर अफसोस जाहिर करते हुए इसे वापस लेने की मांग की है क्योंकि 15 अगस्त को अच्छे रहन-सहन वाले कैदियों को छोड़ने का प्रावधान है परंतु हत्या एवं बलात्कार के अपराधियों को छोड़ने का बिल्कुल भी प्रावधान नहीं है जबकि इन्होंने 7 लोगों की हत्या की है और बिलकिस बानो के साथ सामूहिक रूप से बलात्कार किया है यह देश की महिलाओं का अपमान है और गुजरात सरकार का पक्षपातपूर्ण निर्णय है।