मानवाधिकार सुरक्षा संगठन ने मास्क वितरण अभियान का समापन किया

धौलपुर, युसूफ खान। मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के वरिष्ठ मीडिया प्रभारी जितेंद्र शैडवाल ने बताया कि राष्ट्रीय अध्य्क्ष श्री शिवाजी राठौर के निर्देशन तथा प्रदेश अध्य्क्ष श्री अशोक योगी के मार्गदर्शन में 5 दिन के सफल मास्क वितरण अभियान के बाद आज जिला पुलिस अधीक्षक श्री केशर सिंह शेखावत जी को 1000 मास्क भेंट करके समापन किया।
इस मौके पर सरंक्षक चौधरी राजीव गुप्ता ,अध्य्क्ष देवेंद्र कुलश्रेष्ठ, महिला अध्य्क्ष हेमलता शर्मा,महिला उपाद्यक्ष प्रियंका ओझा,उपाद्यक्ष केशव कुमार, श्रीकेश कंसाना,महासचिव योगेश कुमार, कानूनी सलाहकार गोपाल गुर्जर,वरिष्ठ मीडिया प्रभारी जितेंद्र कुमार, मीडिया प्रभारी मनीष पाल, उप मीडिया प्रभारी गिरीश कुमार,प्रचार मंत्री गब्बर सिंह, संयोजक पुनीत कुलश्रेष्ठ,उपसयोजक कुलदीप मीना,महामंत्री संदीप यादव,लोकेंद्र सक्सेना,उपमंत्री संजू कुशवाह आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button