महिलाओं को सिलाई मशीन एवं दिव्यांगों को मिली ट्राई साइकिल

राज्य

ग़ाज़ियाबाद सवांददाता

पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर जनपद के  प्रभारी मंत्री एवं उत्तर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना द्वारा नारी शक्ति मिशन के अंतर्गत 51 महिलाओं को स्वरोजगार एवं आत्मनिर्भर बनाने हेतु सिविल डिफेंस एवं इनरव्हील के सहयोग से सिलाई मशीन वितरित की गयीं, जिनमें 36 दिव्यांग महिलाएं भी शामिल हैं।

साथ ही इस अवसर पर दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण योजना अंतर्गत  35 दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल एवं 1 दिव्यांगजन को व्हीलचेयर प्रदान किया गया।

इस अवसर पर राज्य सरकार के मंत्री अतुल गर्ग,महापौर आशा शर्मा, सुनील शर्मा विधायक साहिबाबाद, अजीत पाल त्यागी विधायक मुरादनगर, नंदकिशोर गुर्जर विधायक लोनी, जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल, दीपिका अग्रवाल इनर व्हील सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण ,लाभार्थी एवं सामान्य जन उपस्थित  रहे।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments