महंगाई के खिलाफ एआईवायएफ का प्रदर्शन, गिरफ्तारी
बैंगलूरः महंगाई के खिलाफ कर्नाटक एआईवायएफ ने बैंगलूर में प्रदर्शन किया और गिरफ्तारी दी।
एआईवायएफ कर्नाटक राज्य परिषद ने राज्यव्यापी महंगाई विरोधी अभियान चलाने का आह्वान किया। पेट्रोल, डीजल और एलपीजी सिलेंडर के बढ़े दामों के विरोध में एआईवायएफ राज्य परिषद के आह्वान पर राज्य भर में प्रदर्शन किये गये। कर्नाटक राज्य ने इस विरोध अभियान का आह्वान एआईवायएफ की नेशनल वर्किंग कमेटी के महंगाई विरोध अभियान के आह्वान के आधार पर किया गया गया था।
प्रदर्शन 9 जुलाई 2021 को कर्नाटक के विभिन्न हिस्सों में किया गया जिसमें बैंगलूर, हासन, बेल्लारी, बीदर, मैंगलोर, हरपनहल्ली, हादुगली, श्रीगुप्पा और अन्य स्थान शामिल थे।
इन प्रदर्शनों में बडी संख्या में नौजवानों ने भाग लिया और यह विरोध काफी सफल रहा।
बैंगलुरू में मैसूर बैंक सर्कल पर प्रदर्शन का आयोजन किया गया था। पुलिस ने यहां पर कर्नाटक एआईवायएफ अयक्ष हरीश बाला, जिला सचिव वीरन्ना और अन्य को प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार कर लिया।
भाकपा कर्नाटक राज्य परषिद सचिव साथी सुंदरेश ने इन गिरफ्तारियों की निन्दा की। गिरफ्तार नौजवानों को शाम के समय रिहा कर दिया गया।