‘अग्निपथ योजना’ को तुरन्त रद्द करे सरकार : कांग्रेस
नई दिल्ली। कांग्रेस ने केन्द्र सरकार से सेना में भर्ती के लिए ‘अग्निपथ योजना’ (Agneepath Scheme) को तुरंत रद्द करने मांग किया है। यह योजना ‘राष्ट्रीय सुरक्षा’ और युवाओं के हित में नहीं है। कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा (Congress MP Deepender Singh Hooda) ने यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम केन्द्र सरकार से अग्निपथ योजना को तत्काल प्रभाव से वापस लेने की मांग करते हैं। यह भर्ती योजना न तो राष्ट्रीय सुरक्षा (National Security) के हित में है और न ही हमारे युवाओं के भविष्य के लिए सुरक्षित है। यह एक ऐसी योजना है जो भारतीय सेना और राष्ट्र के लिए अनुकूल नहीं है।”
केन्द्र सरकार ने गुरुवार रात वर्ष 2022 के लिए अग्निपथ योजना भर्ती (Agneepath Scheme Recruitment) में अधिकतम आयु 21 से दो वर्ष बढ़ाकर 23 वर्ष करने की घोषणा की है। सरकार ने फैसला किया है कि 2022 के लिए प्रस्तावित भर्ती प्रक्रिया के लिए एक बार यह छूट दी जाएगी। सरकार ने कहा कि वह इस बारे में जानती है कि पिछले दो वर्षों के दौरान भर्ती करना संभव नहीं हो सका है। केन्द्र सरकार की सेना में नये भर्ती अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) की घोषणा के बाद देश में चारों ओर प्रदर्शन और हिंसा हो रही है, जहां युवाओं को चार साल के लिए तीनों सेनाओं में सशस्त्र बलों में ‘अग्निवीर’ (agniveer) के रूप में सेवा करने का मौका मिलेगा।