मथुरा रिफाइनरी में धूमधाम से मना 40वां रिफाइनरी दिवस

राज्य

अमित गोस्वामी (मथुरा) रिफाइनरी ने मंगलवार के दिन अपना 40 वां रिफाइनरी दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत अरविन्द कुमार, कार्यकारी निदेशक और रिफाइनरी प्रमुख द्वारा रिफाइनरी ध्वज के ध्वजारोहण के साथ हुई। इसके बाद रिफाइनरी प्रमुख, अरविंद कुमार ने सभी रिफाइनरी कर्मियों को सेवा में समर्पण की शपथ हिंदी में ग्रहण करवाई। यही प्रतिज्ञा एससी भंसाली, मुख्य महाप्रबंधक (वित्त) द्वारा अंग्रेजी में दिलाई गयी।

समारोह के दौरान उपस्थित व वर्चुअल माध्यम से जुड़े रिफाइनरी कर्मियों ने कर्तव्यनिष्ठा व रिफाइनरी को सफलता के शिखर पर ले जाने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। मथुरा रिफाइनरी दिवस के अवसर पर एस.एम. वैद्य, अध्यक्ष, इंडियन ऑयल द्वारा भेजा गया शुभकामना संदेश एमएल धारिया, मुख्य महाप्रबंधक (टी) द्वारा पढ़कर सुनाया गया । कार्यक्रम के दौरान वर्ष 2020 में मथुरा रिफाइनरी के प्रदर्शन व उपलब्धियों को भी सभी रिफाइनरी कर्मियों के साथ साझा किया गया ।

रिफाइनरी दिवस के अवसर पर सभी को बधाई देते हुए अरविंद कुमार ने कहा कि मथुरा रिफाइनरी ने अतीत में कई उपल्ब्धिया हासिल की हैं और वर्तमान में सभी साथियों को एक उज्ज्वल भविष्य के बारे में सोचना चाहिए ताकि हम सब मिलकर मथुरा रिफाइनरी को भारत की सबसे विश्वसनीय रिफाइनरी के रूप में स्थापित करें।  मथुरा रिफाइनरी को अपने इन सामाजिक कार्यो के लिए सांसद हेमा मालिनी द्वारा भी प्रशंसा प्राप्त हुई है।

समारोह के दौरान, सजेशन स्कीम के अंतर्गत कर्मचारियो को भी अरविंद कुमार द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के दौरान ऑनलाइन वाहन गति निगरानी प्रणाली का भी उद्घाटन किया गया। शैलेन्द्र शर्मा, महामंत्री इंडियन ऑयल मथुरा रिफाइनरी कर्मचारी संघ और रवींद्र यादव, सीईसी इंडियन ऑयल ऑफिसर्स एसोसिएशन ने भी सभा को संबोधित किया और सभी को बधाई देते हुए आने वाले वर्षों में सभी को अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने के लिए प्रेरित किया। तदोपरांत, अरविंद कुमार ने मथुरा रिफाइनरी अस्पताल के चिकित्सा और अर्ध-चिकित्सा कर्मचारियों को सम्मानित किया। जिन्होंने कोविड के समय में सभी रिफाइनरी कर्मियों व उनके परिवारों को समय पर अपनी सेवाएं प्रदान कीं।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments