आई जी एम चिल्ड्रेन एकेडमी का अठारहवाँ वार्षिकोत्सव हुआ सम्पन्न,नन्हे मुन्हे बच्चों के कार्यक्रम से राममय हुआ मंच
आई जी एम चिल्ड्रेन एकेडमी का अठारहवाँ वार्षिकोत्सव हुआ सम्पन्न,नन्हे मुन्हे बच्चों के कार्यक्रम से राममय हुआ मंच
घोसी (मऊ)। बड़राव ब्लॉक क्षेत्र के भटमिला स्थित आई जी एम चिल्ड्रेन एकेडमी में विद्यालय का अठारहवाँ वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम से रविवार को दिन में मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख मनीष मिश्रा ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलन के साथ किया।
कहा कि विद्यालय में शिक्षकों के कड़ी मेहनत से आज प्रतिभा गांवों में भी देखने को मिल रही। आज वार्षिकोत्सव के इस मंच पर बच्चों में जो प्रतिभा दिखी वह अच्छे अच्छे विद्यालयों में नही देखने को मिलेगी।यही बच्चें आगे चलकर प्रदेश ही नही अपितु देश का नाम रोशन करेगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में सर्वप्रथम गणेश वंदना प्रस्तुत करने के बाद बच्चों ने नाटक,हास्य,देशभक्ति, भक्ति, सामाजिक सरोकार से जुड़े ज्वलंत मुद्दों को मंच के माध्यम से जीवंत किया। जहां दर्शकों ने खूब तालियां बजा प्रस्तुत कर रहे बच्चों व बच्चियों का खूब उत्साहवर्धन किया।
नन्हे मुन्हे बच्चों ने ग्रुप डांस के माध्यम से भारत का बच्चा-बच्चा जय श्री राम बोलेगा प्रस्तुत कर कार्यक्रम को राममय कर दिए।इस दौरान विद्यालय में कार्य कर चुकी दाई सुधिया देवी को अंगवस्त्र से प्रबंधक आलोक श्रीवास्तव ने सम्मानित किया। बताया कि विद्यालय स्थापना के साथ जुड़ी सुधिया देवी वृद्ध होने के कारण सेवानिवृत्त होने के बाद विद्यालय परिवार पेंशन देता है। विद्यालय के समस्त स्टॉप का परिचय के साथ ही कहा कि उपस्थित अभिभावकों से बच्चों के सफतला के दायित्व का निर्वहन के साथ बदलते वक्त में बच्चों के साथ समय दे।इस दौरान पुर्व विधायक उमेशचंद पांडे, बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष दुर्गविजय राय,रत्नेश श्रीवास्तव, पुर्व प्रधान संतोष श्रीवास्तव, राकेश मिश्रा, किशोर गोंड, प्रधानाचार्य प्रियंका श्रीवास्तव, जितेंद्र कुमार ,प्रशांत राय,शिवाकांत यादव,गजाला,शिवम सहित समस्त शिक्षक मौजूद रहे।