मकर संक्रांति के अवसर पर कुस्ती दंगल का आयोजन महिला पहलवानो ने आजमाई किस्मत

घोसी (मऊ) । शुक्रवार की दोपहर मकर संक्रांति के अवसर पर घोसी नगर से सटे औघड़ बाबा की कुटी पर कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया।इस दंगल मे पूर्वांचल के कई पहलवानो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस कुश्ती दंगल का शुभारम्भ महिला पहलवान जया विश्वकर्मा बलुआ पोखरा, नेहा यादव निबिहा के बीच हुआ।जिसमें जया विश्वकर्मा विजयी रही।

तो वही सोनम यादव आज़मगढ़ व हिना यादव गोरखपुर की भी कुस्ती काफी रूमंची कारी थी।जिसमे सोनम यादव विजयी रही।तो वही पुरूष वर्ग से रमा शंकर गोरखपुर व राहुल बलिया तथा कुंज बिहारी बलिया व गया जौनपुर के बीच हुई। कुश्ती दंगल का शुभारम्भ हरिवंश यादव ने किया।

कुश्ती दंगल के दौरान मुख्य रूप से पूर्व चेयरमैन वसीम इकबाल, पूर्व ब्लाक प्रमुख सुजीत सिंह एवं ब्लाक प्रमुख राम कृष्ण यादव, कांग्रेस नेत्री पूजा राय, पूर्व जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र यादव, डॉ देवेन्द्र यादव, डॉ इंद्रासन, सूर्यभान यादव, उदय राज यादव सहित सैकड़ों की संख्या मे कुश्ती दंगल प्रेमी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button