मंत्रिमंडल से हटाये जाने के बाद बाबुल ने लिया संन्यास

देश—विदेश

नई दिल्ली। मोदी मंत्रिमंडल हटाए गए आसनसोल से भाजपा (BJP) के सांसद बाबुल सुप्रियो ने राजनीति और सांसद का पद छोड़ने का ऐलान कर दिया है। हालांकि, उन्होंने अपने बयान में कहा है कि वह सिर्फ भाजपा को पसंद करते हैं और वह किसी और पार्टी में शामिल नहीं होंगे। पूर्व पर्यावरण राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो ने यह साफ—साफ कहा है कि उनका यह फैसला सीधे मंत्रिमंडल से हटाए जाने से है। पिछले दिनों जब उनको मंत्रिमंडल से हटाया गया था तो उन्होंने ट्वीट कर अपना दुख जाहिर किया था।

बाबुल सुप्रियों राजनीति में आने से पहले प्रसिद्ध गायक के रूप में फेसबुक पर एक लंबा पोस्ट लिखते हुए कहा कि उन्होंने पिछले कुछ दिनों में अमित शाह और जेपी नड्डा को राजनीति छोड़ने के फैसले के बारे में बताया था। उन्होंने आगे लिखा है कि मैं उनका आभारी हूं कि उन्होंने मुझे कई मायनों में प्रेरित किया है।

बाबुल सुप्रियो ने लिखा है कि 2014 और 2019 में काफी अंतर है। तब वह भाजपा के टिकट पर अकेले चुनाव लडे थे, लेकिन आज भाजपा बंगाल (Bengal) में मुख्य विपक्षी पार्टी है। उन्होंने राज्य ईकाई से कुछ मतभेद की ओर भी इशारा करते हुए कहा कि पार्टी यहां से एक लंबा सफर तय करेगी।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments