भाकपा का 97वें स्थापना दिवस आयोजित
बिलासपुर (हिमाचल प्रदेश) । भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के 97वें अपना दिवस के अवसर पर हिमाचल प्रदेश इकाई की ओर से बिलासपुर में एक राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता पार्टी के वरिष्ठ नेता रतन, दीवाना राम चौधरी, कामरेड शशि पंडित एवं हिमाचल नारी सभा नेता मीरा शर्मा ने संयुक्त रूप से की। 26 दिसंबर को बिलासपुर के नगर परिषद हॉल में आयोजित इस एक दिवसीय समारोह में प्रदेश के कोने-कोने से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव श्याम सिंह चौहान ने बताया इस समारोह में जहां देश और प्रदेश की राजनीतिक हालात पर गहन चिंतन किया गया वही प्रदेश भर के तमाम उन साथियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने ताउम्र पार्टी के लिए निस्वार्थ अपनी सेवाएं दी।
चौहान ने बताया कि मंडी से कामरेड मकरध्वज तथा प्रेम लाल शर्मा को सम्मानित किया गया जबकि कामरेड केशव तथा ठाकुर सिंह जी को मरणोपरांत उनके परिजनों के माध्यम से सन्मान चिन्ह प्रेषित किया गया। इसके अलावा कांगड़ा से हिमाल चंद, चंबा से कामरेड रतन, सोलन से पुरुषोत्तम, नानक चंद मेहता, बिलासपुर से वसुदेव बसु दीवाना राम चौधरी, लेख राम धीमान, उना से प्रकाश को सम्मानित किया गया।

श्याम सिंह चौहान ने बताया कि शिमला से कामरेड कामेश्वर पंडित, अनोखी राम बेताब, सिरमौर से मूलराज उपाध्याय, बिलासपुर से कामरेड शंकर सिंह चंदेल, शमशेर सिंह, पूना से करतार सिंह गिल तथा चंबा से कामरेड निर्दोषी को मरणोपरांत उनके परिजनों के माध्यम से सम्मानित किया गया। इससे पूर्व इन सभी साथियों का सभा स्थल पर पहुंचने पर फूल मालाएं पहनाकर के जोरदार स्वागत किया गया।
बिलासपुर के युवा नेता तथा जाने-माने अधिवक्ता कामरेड प्रवेश चंदेल ने देशभर के आए प्रतिनिधियों का स्वागत किया जबकि कोटकहलूर के पूर्व विधायक कामरेड के के कौशल ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के 97 वर्ष के संघर्षशील तथा गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डाला। इसके अलावा बार काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य देशराज, वरिष्ठ अधिवक्ता कामिल शशि पंडित, जुझारू किसान नेता कामरेड भाग सिंह तथा प्रशांत मोहन मैं अपने विचार रखे।
बिलासपुर के वरिष्ठ वामपंथी नेता वसुदेव बसु ने मंच का संचालन करते हुए पार्टी की गतिविधियों को तेज करने पर बल दिया वही राज्य सचिव श्याम सिंह चौहान ने विस्तार पूर्वक देश और प्रदेश के राजनीतिक हालात पर चर्चा करते हुए केंद्र वह प्रदेश की भाजपा सरकारों की जनविरोधी नीतियों के प्रति सावधान रहने का आवाहन किया।