भाईयों के कलाई पर राखी बांध बहनों ने की लंबी उम्र की कामना

नई दिल्ली। रक्षाबंधन के पावर मौके पर बहनों ने भाई की कलाई पर राखी बांध कर उनकी लंबी उम्र और सुखद जीवन की कामना की। आज अटूट प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। वहीं, भाइयों ने भी बहनों को सुरक्षा का आश्वासन दिया। साथ ही बहनों को उपहार भी दिया।

रविवार यानी सावन शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को दिल्ली में रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया। रक्षाबंधन को लेकर बहनों और भाइयों में खासा उत्साह देखने को मिला। बहनों ने पूजा की थाली सजाकर भाइयों को तिलक लगाया और आरती उतार कर हाथों में राखी बांधी। विवाहित बहनों ने भाइयों के घर जाकर उन्हें राखी बांधी वहीं, कुछ भाई भी बहनों के घर रखी बधंवाने पहुंचे।

कोरोना को ध्यान में रखते हुए बाजारों से राखियां खरीदने के बाद राखी बांधने से पूर्व भाइयों के हाथों को सेनेटाइज किया गया। भाइयों ने भी बहनों को गिफ्ट के साथ मास्क और सेनेटाइजर उपहार में दिए।

Related Articles

Back to top button