भगवंत मान पंजाब और पंजाबियों के लिए परफेक्ट चेहरा : ईश्वर सिंह

पंचकूला ( सचिन )  आम आदमी पार्टी कालका विधान सभा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में उस समय खुशी की लहर दौड़ गई जब पंजाब में आम आदमी पार्टी के नेता एवं वर्तमान सांसद भगवंत मान को लोगों ने आप द्वारा चलाये जा रहे सोशल सर्वे “आप किसे पंजाब का cm देखना चाहते है मे बहुमत से चुनकर अपना सीएम कैंडिडेट  चुना, एक खास सर्वे द्वारा पंजाब के लोगो ने भगवत मान को 93.3%मत देकर उन्हें पंजाब का cm घोषित करने बारे अपना मत आम आदमी पार्टी को दिया ।

 प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आप के नेशनल कन्वीनर व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधिवत इसकी घोषणा की इसके साथ ही पूरे पंजाब में खुशी की एक लहर दौड़ गई ज्ञात रहे भगवंत मान ने पिछले काफी समय से पूरे पंजाब में आम आदमी पार्टी को एक नई दशा व दिशा दी है आम नागरिक के मुद्दे उठाने में उन्होंने सड़क से संसद तक कोई कसर नहीं छोड़ी है|

आप कालका ने इस विषय पर एक मीटिंग की और कालका टीम की आने वाले पंजाब चुनावों के मद्देनज़र अपनी भागेदारी पर चर्चा की | कालका टीम की जहाँ भी जो भी जिम्मेवारी दी जाएगी उसे बखूबी पूरा किया जायेगा इस मौके पर ईश्वर सिंह के साथ विधानसभा अध्यक्ष हरप्रीत सिंह सचिव नवीन चौहान मंजीत काहलो कमल देव मनजिंदर सिंह जगदीश वर्मा विशाल शर्मा दीपक जांडली वाला हसनैन, परवीन कुमार मक्खन सिंह राजेंद्र कौर पूनम मौर्य अन्य कई साथी उपलब्ध रहे।

Related Articles

Back to top button