बिग बॉस 15 के लिए तैयार प्लान, कोई भी दे सकेगा ऑडिशन

मुंबई। टेलीविजन के सबसे पापुलर रिऐलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ समाप्त हो गया और रूबीना दिलैक विजेता बनी हैं।

रुबीना दिलैक ने राहुल वैद्य हराकर बिग बास 14 की ट्राफी अपने नाम किया।

अब इस शो के फैन्स बिग बॉस के 15वें सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

बिग बॉस 14 के खत्म होने के साथ ही शो के होस्ट सलमान खान ने आने वाले सीजन 15 के बारे में कुछ खास बातें दर्शकों के साथ शेयर किया है।
सलमान खान ने खुलासा किया है कि बिग बॉस 15 के लिए कोई भी ऑडिशन दे सकता है।

उन्होंने आगे कहा कि कुछ महीने बाद ही वूट सिलेक्ट के माध्यम से कोई भी व्यक्ति बिग बॉस 15 के लिए ऑडिशन दे सकेगा।

इसके अलावा अगले सीजन में एक मजेदार बात और होगी कि आप ऑडिशन देने वाले पार्टिसिपेंट्स को भी वोट कर सकेंगे।

उन्होंने बताया कि इसकी विस्तृत जानकारी शेयर कर दी जाएंगी।


कहा जारहा है कि सलमान खान ने बिग बॉस 14 के फिनाले में कहा कि हम लोग आने वाले 6-7 महीने के बाद अगले सीजन में मिलेंगे।’

Related Articles

Back to top button