बढती कीमतों के विरोध में एलपीजी गैस सिलेंडर का विसर्जन July 7, 2021July 7, 2021 Udai Bhan Rajbhar देश—विदेश 🔊 यह समाचार सुनें हैदराबाद। महिला समाख्या (एनएफआईडब्ल्यू) के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को हैदराबाद के टैंकबंद में एलपीजी गैस सिलेंडर की ऊंची कीमतों के विरोध में हुसैन सागर में एलपीजी गैस सिलेंडर का प्रदर्शन और विसर्जन किया।