डीजी आईटीबीपी ने बॉक्सर मनीषा और परवीन हुड्डा को किया सम्मानित

नई दिल्ली। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) की सेंट्रल बॉक्सिंग टीम की खिलाड़ी हेड कांस्टेबल मनीषा मौन और कांस्टेबल परवीन हुड्डा को शुक्रवार को यहां आईटीबीपी मुख्यालय (ITBP Headquarters) में आईटीबीपी के डीजी संजय अरोरा (ITBP DG Sanjay Arora) ने सम्मानित किया।

उल्लेखनीय है कि दोनों खिलाडि़यों ने हाल ही में तुर्की की राजधानी इस्तानबुल में संपन्न हुई विश्व महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप-2022 में भारत का प्रतिनिधित्व किया। इस प्रतियोगिता में बॉक्सर मनीषा ने 53-57 किग्रा. भार कैटगरी में तथा परवीन हुड्डा ने 60-63 किग्रा. भार कैटेगरी में कांस्य पदक जीतकर देश व आईटीबीपी (ITBP) का नाम विश्व पटल पर रोशन किया।

आईटीबीपी (ITBP) के प्रवक्ता विवेक पांडेय (Spokesperson Vivek Pandey) ने बताया कि डीजी संजय अरोरा ने दोनों खिलाड़ियों को महानिदेशक प्रतीक चिह्न और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और आईटीबीपी की स्पोर्टस पॉलिसी के अनुसार क्रमशः एक लाख 60 हजार का नगद इनाम प्रदान कर उनका हौसला बढ़ाया।

आईटीबीपी के मुख्य बॉक्सिंग कोच जोगिन्दर सौण (Chief Boxing Coach Joginder Saun) को महानिदेशक प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। डीजी ने खिलाड़ियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए और अच्छा करने के लिए प्रेरित किया।

Related Articles

Back to top button