फ़िल्म अभिनेता कुशल पांडेय इश्क़ बनारस की शुटिंग में व्यस्त

मनोरंजन

संवाददाता (बनारस) फ़िल्म अभिनेता कुशल पांडेय इन दिनों इश्क़ बनारस की शूटिंग में व्यस्त हैं।इससे पूर्व उन्होंने गैंग्स ऑफ मानिकपुर की हैं।जो बहुत जल्द रिलीज भी होने को हैं।कुशल पांडेय उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के रहने वाले हैं और इन्हें अभिनय का शौक बचपन से ही था।जिस वजह से इन्होंने नेशनल स्कुल ऑफ ड्रामा से एक्टिंग सीखा और अपने सपनों को पूरा करने के लिए पहुंच गए मुंबई।पर मुम्बई जैसे शहर में अपने सपने पूरे करना इतना आसान भी नहीं हैं।एक्टिंग में किस्मत आजमाने के साथ ही कुशल पांडेय वहां नौकरी करने लगे और उसी दौरान उनकी मुलाकात सुरज शुक्ला से हुई।

दोनों की मुलाकात दोस्ती में बदल गई।पर अचानक तबियत बिगड़ने के कारण वह वापस अपने माता-पिता के पास भदोही आ गये।फिर कुशल पांडेय ने अपने अभिनय के शौक को दबा दिया।लेकिन सुरज शुक्ला से मित्रता के बाद उन्हें यह यकीन होने लगा था कि उनका अभिनेता बनने का सपना जरूर पूरा होगा।घर आने के बाद सारी चीज़ें बदल चुकी थी।जबकि,दोनों की मित्रता खत्म नहीं हुई थी।तीन साल तक सुरज शुक्ला से मुलाकात नहीं हुई।दोनों के बीच बात चीत भी बहुत कम होती थी।इनको अपना सपना टुटता नज़र आने लगा था। काफी सालों बाद अचानक सुरज शुक्ला ने एक वेब सीरीज गैंग्स ऑफ मानिकपुर बनाने की योजना कर इनको काम करने के लिए कहा।

कुशल पांडेय तैयार हो गये और कहानी सुनकर बहुत ही उत्साहित हुए।शुटिंग शुरू होने से पहले लॉकडाउन लग गया।जिसके कारण दिसंबर में शुटिंग शुरू हुई।जिसमें वे रूद्रा पांडेय के किरदार में दमदार अभिनय करते नजर आएंगे।साथ ही सुरज की दुसरी फिल्म इश्क़ बनारस में एक अलग किरदार रंजन बने रोमांस करते दिखेंगे।आपको बता दें कि दोनों ही प्रोजेक्ट बिल्कुल अलग विषय पर आधारित है।सुरज शुक्ला फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनी गैंग्स ऑफ मानिकपुर जहां अप्रैल में एम एक्स प्लेयर पर रिलीज होगी।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments