प्रत्येक विद्यालय एन.ए.एस पुस्तिकाओं का अभ्यास कराना शुनिश्चित करें-डीएम

धौलपुर (Raj) युसूफ खान  । धौलपुर,जिले के विषय विशेषज्ञों द्वारा निर्मित एनएएस 2021 हेतु नमूने के प्रश्नपत्रों की पुस्तिकाओं का विमोचन जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल  द्वारा किया गया । उन्होंने अपने उद्बोधन मे कहा कि उक्त प्रश्नपत्रों की पुस्तिकाओं कक्षा 3 ,5,8 एवं 10 से सभी विद्यालयों में बच्चों को अभ्यास कराया जावे।

नेशनल अचीवमेंट सर्वे में जिले के विद्यालयों का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहे इसके लिए कार्ययोजना बनाकर समस्त विद्यालयों में अभ्यास करवाया जाए।कार्यक्रम में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी धौलपुर मुकेश कुमार गर्ग ने बताया कि एनएएस 2021 सर्वे दिनांक 12 नवंबर 2021 को चयनित 157 राजकीय एवं निजी विद्यालयों में होने जा रही है जिसमें बीएड एवं डीएलएड के 226 छात्राध्यापकों को फील्ड इन्वेस्टिगेटर के रूप में मनोनीत किया गया है।

डाइट प्रधानाचार्य महेश कुमार मंगल ने बताया  कि एमएचआरडी भारत सरकार द्वारा एनएएस सर्वे 2017 हुई थी जिसमें राजस्थान दूसरे नम्बर पर रहा। अब एनएएस सर्वे 2021 जो 12 नबम्बर 2021 को आयोजित होने जा रही है। आरएससीईआरटी उदयपुर के निर्देशन में जिला स्तर से ब्लॉक स्तर तक शिक्षक प्रशिक्षण कराये जा रहे है।

धौलपुर जिले में विषय विशेषज्ञों की कार्यशाला आयोजित कर कक्षा 3,5,8 एवं 10 हेतु नमूने के प्रश्नपत्रों की पुस्तिकायें तैयार की गई है कक्षा 3,5 में हिन्दी गणित एवं पर्यावरण कक्षा 8 में हिन्दी गणित विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान तथा कक्षा 10 में हिन्दी गणित विज्ञान सामाजिक विज्ञान एवं अंग्रेजी की परख की जानी है। जिसमें नवाचारों सहित कठिन एवं स्वनिर्मित प्रश्नों का संकलन किया गया है जो संबंधित कक्षा के बच्चों एवं विषय अध्यापकों के लिये नई पहल है।

इस अवसर पर अरविन्द शर्मा जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक, सीबीईओ दामोदर मीना, प्रधानाचार्य एवं लेखक नरेश कुमार जैन, मातादीन शर्मा, कार्यक्रम अधिकारी के के गर्ग,संस्थापन अधिकारी अशोक उपाध्याय,व्याख्याता भगवान सिंह मीना एवं डाइट लिपिक गौरव मीना उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button