पीरपैंती में विशेष ग्राम सभा और अंबेडकर जी की जयंती मनी
भागलपुर (अफरोज अंसारी) : आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष में पंचायती राज विभाग द्वारा 11 से 17 अप्रैल के बीच आईकॉनिक वीक मनाया जा रहा है । इसके संबंधित भागलपुर के पीरपैंती प्रखंड में पंचायती राज के आदेशानुसार गुरुवार को 28 पंचायत में विशेष ग्राम सभा आयोजन किया गया । जिसमें कृतिनिया पंचायत भवन में मुखिया संघ के अध्यक्ष कृतिनिया पंचायत के मुखिया शिव कुमारी देवी जिसमें 9 बिंदुओं पर चर्चा किया गया ।
गरीबी का अंत, स्वस्थ जीवन एवं आरोग्य, लैंगिक समानता, शुद्ध जल एवं स्वच्छता, किफायती एवं स्वच्छ ऊर्जा, नवाचार और अवसंरचना, असमानता में कमी, सतत उपभोग एवं उत्पादन और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर विस्तारित रूप से चर्चाएं और संबंधित लोगों को सूचना तथा इन तमाम बिंदुओं के बातों पर जोर दी गई । मालूम हो कि इस अवसर पर डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती भी मनाई गई ।

इस संबंधित मुखिया संघ के अध्यक्ष झुंपा सिंह ने बताया पंचायती राज द्वारा सबसे अच्छी पहल है कि इन बिंदुओं पर चर्चा करने का आम लोगों के साथ मौका मिला तथा उन तमाम बातो लोगों को दिशा निर्देश और लोगों से राय भी ली गई । उन्होंने यह भी कहा इस मौके पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती मनाई गई तथा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर से जुड़ी बातों को लोगों को ज्ञात भी कराई गई । क्योंकि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर भारत के संविधान लिखा और जहां एकता और समानता के साथ लोगों के हक और हुकूक के लिए कानून लिखने वाले महापुरुष को हम लोगों ने दिल से श्रद्धांजलि अर्पित किया ।
इस मौके पर मुखिया संघ के कार्यकारी अध्यक्ष झुंपा सिंह, वार्ड बुधन दुबे, अरुण मंडल, हिरदेश यादव, मनोज पासवान, जितेंद्र पंडित, सुजीत पोद्दार सहित इत्यादि लोग मौके पर मौजूद थें ।