पांच दिवसीय वर्चुअल प्लास्टिक एक्सीबिशन ‘प्लास्टीवर्ल्ड’ की 19 जनवरी से

नई दिल्ली: पांच दिवसीय ‘प्लास्टीवर्ल्ड’ नामक वर्चुअल प्लास्टिक प्रदर्शनी में 68 देशों के 12000 से अधिक पंजीकृत विजिटर हिस्सा‌ लेंगे। अब तक के सबसे बड़े और भव्य प्लास्टिक पैकेजिंग प्रदर्शनी‌ के जरिए 1000 करोड़ रुपये के कारोबार की उम्मीद‌ भी जताई जा रही है.इस‌ प्रदर्शनी की संकल्पना द ऑल इंडिया प्लास्टिक मैन्युफ़ैक्चर्स एसोसिएशन (AIPMA) ने‌ तैयार की है और उन्हीं की ओर से इसका आयोजन भी किया जा रहा है। AIPMA भारत की सबसे पुरानी और सर्वोच्‍च प्लास्टिक बॉडी है और देशभर में इसके 20,000 से अधिक सदस्य हैं. इसके‌ तमाम प्रतिनिधि 175 देशों के विभिन्न सेक्टर के‌ सदस्यों का प्रतिनिधित्व करते हैं।
‘प्लास्टीवर्ल्ड’ तैयार प्लास्टिक उत्पादों के अग्रणी मैन्युफैक्चरों और ख़रीदारों के लिए आयोजित किया जानेवाला ट्रेड शो है जो उन्हें आपस में मुलाक़ात करने, एक-दूसरे से जुड़ने और साझा तौर पर‌ आगे बढ़ने का मौका प्रदान करेगा। इस वर्चुअल प्रदर्शनी औ्र व्यापारिक मेले का मुख्य मकसद भारत से दुनिया भर में प्लास्टिक उत्पादों के निर्यात को बढ़ाना और ऐसे उत्पादों के निर्यात में कमी लाना है। इस तरह से इसका ध्येय देश को ‘आत्मनिर्भर’ बनने में सहयोग करना भी है. इस भव्य कार्यक्रम को केमिकल्स और पेट्रोकेमिकल्स, वित्त एवं उद्योग मंत्रालय (भारत सरकार), CIPET और 15 बड़े एसोसिएशनों और संस्थानों का सहयोग हासिल है।
अमेरिका, सिंगापुर, मलेशिया, इटली, जर्मनी, कोरिया, इंडोनेशिया, ताइवान, तुर्की, थाईलैंड, बैंकॉक, वियतनाम समेत 68 देशों के बिज़नेस विजिटर और ख़रीदार इस भव्य आयोजन में शिरकत करनेवाले हैं। ख़रीदारों और एक्ज़ीबिटरों में आपसी संवाद को सुगम बनाने के लिए एक्सपो में 5 हॉल, 9 वर्चुअल कांफ़्रेंस, ऑनलाइन मैचमेकिंग और ऑन डिमांड टेक सपोर्ट जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इससे मेल-जोल, नेटवर्किंग और पैकेजिंग संबंधित जानकारियों को एक-दूसरे से साझा करने में आसानी होगी।

Related Articles

Back to top button