रियलमी ने 5जी राॅकस्टार रियलमी 9आई 5जी पेश किया
नई दिल्ली: भारत का सबसे तेजी से विकसित होता हुआ स्मार्टफोन ब्रांड, रियलमी निरंतर विस्तार करते हुए ऐसे उत्पाद पेश कर रहा है, जिनमें टेक्नाॅलाॅजी एवं डिज़ाईन का अभूतपूर्व संगम हो। इसी के अनुरूप, आज ब्रांड ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन और हियरेबल पोर्टफोलियो में नया उत्पाद – क्रमशः रियलमी 9आई 5जी और टेकलाईफ बड्स टी100 पेश किए हैं। रियलमी 9आई 5जी में लेज़र लाईट डिज़ाईन है और यह मीडियाटेक डायमेंसिटी 810 5जी चिपसेट द्वारा पाॅवर्ड है। रियलमी टेकलाईफ बड्स टी100 रियलमी के सबसे किफायती स्टेम डिज़ाईन टीडब्लूएस हैं।
इस लाॅन्च के बारे में श्री माधव शेठ, सीईओ, रियलमी इंडिया, वीपी, रियलमी और प्रेसिडेंट, रियलमी इंटरनेशनल बिज़नेस ग्रुप ने कहा, ‘‘रियलमी का उद्देश्य यूज़र्स को ऐसे उत्पाद प्रदान करना है, जो बेहतरीन परफाॅर्मेंस दे सकें और उनमें उद्योग की अग्रणी टेक्नाॅलाॅजी हो। टेक्नाॅलाॅजी में सबसे नई प्रगति 5जी की हुई है, और रियलमी, भारत में 5जी प्रस्तुत करने वाला पहला ब्रांड होने के नाते इसके लिए बहुत उत्साहित है। इस साल हमने 5जी को भारत में विशाल जनसमूह तक पहुँचाने का लक्ष्य स्थापित किया है और रियलमी 9आई 5जी इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यहाँ यह बात भी ध्यान देने वाली है कि रियलमी 9अई 5जी के साथ हम न केवल सर्वश्रेष्ठ टेक्नाॅलाॅजी पेश कर रहे हैं, बल्कि एक ऐसा डिज़ाईन भी लेकर आए हैं, जो इससे पहले किसी ने नहीं दिया। हमारी टीमें हमारे एआईओटी पोर्टफोलियो में इनोवेशन लेकर आने के लिए निरंतर काम कर रही हैं, और हमारा रियलमी टेकलाईफ बड्स टी100 इसका एक उत्तम उदाहरण है। 10 मिमी के डायनैमिक बेस ड्राईवर, 28 घंटों के प्लेबैक टाईम एवं सबसे किफायती स्टेम डिज़ाईन के साथ हमें विश्वास है कि हमारे लेटेस्ट टीडब्लूएस ग्राहकों को बहुत पसंद आएंगे।’’
रियलमी 9आई 5जी एक अल्ट्रा स्लिम 5जी स्मार्टफोन है। इसकी बाॅडी केवल 8.1 मिमी. पतली और वजन केवल 187 ग्राम है। इसमें 5000 एमएएच की शक्तिशाली बैटरी और सुपर पाॅवर सेविंग मोड है। इसमें सेगमेंट के सबसे विशाल सेंसर के साथ 50 मेगापिक्सल का एआई ट्रिपल कैमरा है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा एचडी प्राईमरी कैमरा, एक पोट्र्रेट लैंस, और एक 4 सेमी का मैक्रो लैंस है। 6.6 ईंच, 90 हर्ट्ज़ का खूबसूरत डिस्प्ले बेहतरीन विज़्युअल अनुभव और शानदार स्क्रीन-टू-बाॅडी अनुपात प्रदान करता है। इसके अलावा, यह स्टाईलिश रियलमी 9आई 5जी डायनैमिक रैम एक्सपैंशन टेक्नाॅलाॅजी (डीआरई) को सपोर्ट करता है, जिससे 3 जीबी वर्चुअल रैम बढ़ सकती है और माईक्रो एसडी कार्ड द्वारा एक्सटर्नल मैमोरी में 1टीबी तक का विस्तार किया जा सकता है। इसमें एक कैपेसिटिव रिकग्निशन सिस्टम के साथ फास्ट साईड फिंगरप्रिंट स्कैनर है, जो केवल एक बार प्रेस करने पर फोन को तत्काल अनलाॅक कर देता है और फोन की सुरक्षा भी बढ़ाता है। नया रियलमी 9आई 5जी मेनलाईन चैनल्स एवं आनलाईन दो मैटलिक फिनिश – गोल्ड एवं राॅकिंग ब्लैक में उपलब्ध है, ताकि यह हर यूज़र का स्टाईल बेहतर बना सके।
यह दो स्टोरेज विकल्पों में 4जीबी+64जीबी, 14,999 रु. और 6जीबी+128जीबी, 16,999 रु. में उपलब्ध है। इसकी पहली सेल 24 अगस्त को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट.काॅम, रियलमी.काॅम और मेनलाईन चैनलों पर शुरू होगी।
रियलमी टेकलाईफ बड्स टी100 28 घंटों का प्लेबैक टाईम प्रदान करता है और यह टू-टोन हिट कलर डिज़ाईन के साथ आता है। इसमें 10 मिमी की डायनैमिक बेस ड्राईवर रियल एचडी साउंड है, जिसके कारण साउंड क्वालिटी ज्यादा लचीली और बेस ज्यादा स्थिर व प्रभावशाली बन जाता है। इसमें काॅल्स के लिए एआई ईएनसी नाॅईज़ कैंसेलेशन है, जो काॅल के दौरान बैकग्राउंड नाॅईज़ को खत्म कर देता है, ताकि सामने वाला व्यक्ति आपकी आवाज को साफ सुन सके और आपके बीच की बातचीत दिलचस्प बने। रियलमी टेकलाईफ बड्स टी100 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, ताकि इसे केवल 10 मिनट तक चार्ज करके 2 घंटों तक इस्तेमाल किया जा सके। इसमें रियल अकाउस्टिक टेक्नाॅलाॅजी है, जो यूज़र्स को अलग-अलग मोड्स में सुनने का ज्यादा बेहतर अनुभव प्रदान करती है।
रियलमी टेकलाईफ बड्स टी100 तीन पर्सनलाईज़्ड ईक्यू मोड – ब्राईट, बैलेंस्ड, और बेस बूस्ट$ प्रदान करते हैं और ये 88मिलीसेकंड की सुपर लो लेटेंसी के साथ आते हैं, ताकि यूज़र्स को आॅडियो गेमिंग का बहुत स्मूथ अनुभव प्राप्त हो सके। इसमें ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी, टच कंट्रोल, इंस्टैंट कनेक्शन हैं और यह आईपीएक्स5 वाॅटर रज़िस्टैंस को सपोर्ट करता है, जिसके कारण यह यूज़र्स के लिए बहुत ही सुविधाजनक उत्पाद है। यह दो आकर्षक रंगों – ब्लैक एवं ब्लू में मिलेगा और इसका मूल्य 1499 रु. है। इसकी पहली सेल 24 अगस्त, 2022 को दोपहर 12ः00 बजे से रियलमी.काॅम, फ्लिपकार्ट और मेनलाईन चैनल्स पर शुरू होगी।