पश्चिम बंगाल में कांग्रेस और वाम गठबंधन एक मज़बूत विकल्प

देश—विदेश

नई दिल्लीः पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और वाम दलों के बीच सीटों को लेकर तालमेल हो गया है ।पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव में पिछले चुनाव में जीती हुई सीटों को अपने-अपने पास रखेंगे।

वामदल-कांग्रेस गठबंधन ने 2016 में 77 सीटों पर जीत हासिल किया था। इसमें कांग्रेस को 44 सीटों पर विजय प्राप्त हुई। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदीप भट्टाचार्य ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि हम लोगो ने 44 और 33 सीटें अपने-अपने पास रखने का फैसला किया है। जिस पर कांग्रेस और वाम दल को जीत हासिल हुई थी। बाकी बची 217 सीटों पर चर्चा चल रही है।’ उन्होंने आगे बताया कि इसी महीने के अंत तक सीट बटवारे की बात पर समझौता हो जाएगा।

पश्चिम बंगाल वाममोर्चा के अध्यक्ष और माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य बिमान बोस ने बताया कि संयुक्त प्रचार अभियान पर भी चर्चा हुई है। पश्चिम बंगाल की कुल 294 सदस्यीय विधानसभा के लिए इसी वर्ष अप्रैल-मई के महीने विधानसभा चुनाव होने की संभावना है।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments