पंजाबी फिल्म ‘चल मेरे पुत्त— 3’ का हुआ रेड कार्पेट प्रीमियर

हाल ही में फिल्म ‘चल मेरे पुत्त— 3’ ग्रैंड रेड कार्पेट प्रीमियर राजधानी दिल्ली के पीवीआर अनुपम, साकेत में आयोजित किया गया। ‘चल मेरे पुत्त— 3’ पंजाबी फिल्म है जिसमें अमरिंदर गिल, सिमी चहल, नासिर चिन्योती, अकरम उदासी, साजन अब्बास, गुरशाबाद सिंह, इफ्तिखार ठाकुर और हरदीप गिल आदि की प्रमुख भूमिकाएं हैं।

मशहूर पंजाबी सिंगर जसबीर जस्सी ने प्रेस शो में शिरकत की और मीडिया के साथ फिल्म भी देखी।फिल्म के बारे में जसबीर ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, ‘मुझे फिल्म बहुत पसंद आई। सभी कलाकारों ने फिल्म में बहुत उम्दा काम किया है। फिल्म बहुत मनोरंजक है और यह समाज को भी कोई गलत मैसेज नहीं देती है।’

जसबीर ने फिल्म में अमरिंदर गिल और सिम्मी चहल के बीच की केमिस्ट्री की भी प्रशंसा की।इस कार्यक्रम में निर्देशक जंजोत सिंह और निर्माता मुनीश साहनी फिल्म के कार्यकारी निर्माता जरनैल सिंह, विकास जैन और शीनू जैन आदि कई अन्य प्रसिद्ध हस्तियों के साथ मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button