नौजवानों को बेरोजगारी फॉर्म और मिस्ड कॉल के माध्यम से जोड़ा

पीडीडीयू नगर।युवा कांग्रेस चंदौली द्वारा युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए”नौकरी संवाद अभियान”के तहत रविवार को भी कैम्प लगाकर नौजवानों को बेरोजगारी फॉर्म और मिस्ड कॉल के माध्यम से जोड़ा गया। शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रामजी गुप्ता ने कहा कि भाजपा सरकार के शासनकाल में किसान अपने अधिकारों, युवा अपने रोजगार तथा मध्यम व गरीब वर्ग जीवनयापन के लिए संघर्ष कर रहा है।पेट्रोल-डीजल से लेकर रोजमर्रा की जरूरत की वस्तुओं के दामों में बेलगाम वृद्धि कर भाजपा ने देशवासियों का विश्वास तोड़ा है।कहा कि कांग्रेस जनता के साथ सदैव खड़ी है,जनता के हित के लिये हम सदैव संघर्षरत है और रहेंगे।इस मौक़े पर आनंद शुक्ला,मुँ गुफ़रान,अभिषेक मिश्रा,मोहन गुप्ता,राजेश पासवान आदि लोग थे।

Related Articles

Back to top button