नेहरू युवा केंद्र के सहयोग से जिला युवा सम्मेलन
संवाददाता (दिल्ली)। राष्ट्रीय युवा दिवस 14 जनवरी 2022 को समाज विकास युवा क्लब ने मनाया इस कार्यक्रम में 7 रिसोर्स पर्सन रहे जो कि अलग-अलग मुद्दों की जानकारी यूथ को दी जैसे सोशल स्कीम, लोकल इश्यू, एजुकेशन, राइट्स एंड वूमेन राइट्स, जल संरक्षण ,कोविड-19 से बचाव, योगा का महत्वपूर्ण, जीआरपीएस ,इत्यादि मुद्दों पर बात की गई जिसमें इग्नू यूनिवर्सिटी तथा जामिया यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर बिना सोनी जी अथवा श्रीमती बिंदु जी,साथ ही अन्य संस्था से एहसान आलम, आमिल जी, नूरजहां खातून, सीलम जी रूपा जी पूनम जी मोहम्मद इजाज रुपेश और कार्य के संचालक मोहम्मद सज्जाद जी उपस्थित रहे ।
मुख्य अतिथि के रूप में सोम लता भराना रवि भराना निगम पार्षद के रूप में उपस्थित रहे इस कार्यक्रम में युवाओं से देश के प्रति विचार दिए गए देश को आगे बढ़ाने की बात की गई अलग-अलग मुद्दों पर बात की गई उनको बहुत सारी जानकारी दी गई यूथ क्लब के बारे में जानकारी दी गई नेहरू युवा केंद्र क्या है कैसे काम करता है ।
उसके बारे में बताया गया यूथ क्लब क्या है और यह कैसे बनता है कैसे काम करता है नेहरू युवा केंद्र के 20 यूथ क्लब के मेंबर उपस्थित थे यह सब बताएगा साथ ही साथ अधिकार को लेकर के बात किया यह टॉपिक मुख्य रूप से था आदी विषय पर भी बात की गई। साथ ही 12 जनवरी से 19 जनवरी तक चल रहे राष्ट्रीय युवा युवा दिवस भी मनाया गया । कार्यक्रम सफलतापूर्वक मनाया गया।