नामांकन के अन्तिम दिन विभिन्न पदो पर कुल 11 नामांकन दाखिल

घोसी (मऊ) । सिविल कोर्ट सेंट्रल बार एशोसियेशन के चुनाव मे शुक्रवार को नामांकन के अन्तिम दिन कार्यकारिणी के 22 पदो पर कुल 11 पर्चे दाखिल हुए । अध्यक्ष पद पर पूर्व अध्यक्ष विरेन्द्र बहादुर पाल ने भारी समर्थको की भीड के बीच पर्चा दाखिल कर अपनी शक्ति का एहसास कराया और बताया कि जूनियर अधिवक्ताओ का मान वरिष्ठ अधिवक्ताओं का सम्मान तथा बार की आन के लिए काम करूंगा । वहीं संजय कुमार त्रिपाठी पूर्व महामंत्री ने भी अपने पूरे लावलश्कर के साथ अपना पर्चा दाखिल किया ।वही महामंत्री के महत्वपूर्ण पद पर ऋषिकेश सिंह ने भी पूरे दमखम से अपने समर्थकों के हुजूम के साथ पर्चा दाखिल कर अपनी शक्ति का एहसास कराया।

वहीं इसी पद पर दो बार महामंत्री रह चुके हरिद्वार राय ने भी भारी भीड़ के साथ पर्चा दाखिल किया । तथा लक्ष्मीकांत यादव व सतेंद्र नाथ राय ने भी अपने समर्थकों के साथ पर्चा दाखिल कर बताया कि अधिवक्ताओं का हित सर्वोपरि होगा । बरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर सुधीर कुमार मल्ल, अशोक कुमार तथा युगेश कुमार गुप्ता , साधारण उपाध्यक्ष पद पर मोहम्मद मुकद्दस जरीफ,कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर प्रशांत कुमार त्रिपाठी ने नामांकन किया ।इस प्रकार बार एशोसिएसन की एक वर्षीय नई कार्यकारिणी के 22 पदों पर दो दिन चले नामांकन मे कुल 36 उम्मीदवारो ने अपना नामाकन किया।

एशोसियेशन के अध्यक्ष पद पर चार व महामंत्री पद पर कुल चार उम्मीदवारो ने नामांकन किया है। कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्यो के 6 पदो पर निवर्विरोध निर्वाचन तय है । शेष पदो पर मतदान होना तय है ।प्रपत्रो की जांच 17 जनवरी को 11बजे से 1 बजे तक तथा पर्चा वापसी 17 जनवरी को 2 बजे से 4 बजे तक और मतदान 24 जनवरी को 10बजे से 4 बजे तथा मतगणना 25 जनवरी को एवंम परिणाम की औपचारिक घोषणा 27 जनवरी को आम सभा में की जाएगी ।

बताते चलें कि चुनाव में कुल 1031 अधिवक्ता मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे तथा मतो की गिनती 25 जनवरी को की जाएगी। चुनाव संचालन कमेटी ने मतदान के दिन बार काउंसिल द्वारा सी ओ पी नम्बर वाला परिचय पत्र लाना आवश्यक कर दिया है और कहा कोविड नियमों का पालन करना होगा । सुरक्षा ब्यवस्था का भी ब्यापक बंदोबस्त रहा ।चुनाव संपादन में इल्डर कमेटी के अध्यक्ष दीना नाथ यादव,सदस्यगण रविशंकर सिंह,रबिन्द्र लाल श्रीवास्तव,सैयद सादिक अख्तर तथा अन्य सहयोगी मुहम्मद इकबाल अहमद ,राकेश वर्मा ,जकी अहमद व अन्य सहयोगी सामिल रहे ।

Related Articles

Back to top button