दिल्ली सरकार ने अभूतपूर्व शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए पाथवेज स्कूल नोएडा से हाथ मिलाया

  • दिल्ली सरकार से साझेदारी कर पाथवेज़ स्कूल नोएडा ने सरकारी शिक्षकों को इंटरनेशनल बैकेलाॅरियट (आईबी) मिड्ल ईयर प्रोग्राम (एमवाईपी) का प्रशिक्षण दिया
  • लगभग 300-350 शिक्षक किए जाएंगे प्रशिक्षित

नोएडा: दिल्ली सरकार के विशेष अनुरोध पर पाथवेज स्कूल नोएडा (पीएसएन) ने आज आईबी एमवाईपी करिकुलम के चैथे प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया। दिल्ली के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को यह प्रशिक्षण निःशुल्क प्रदान किया गया और आयोजन का मकसद दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (डीबीएसई) में अंतर्राष्ट्रीय पाठ्यक्रम शुरू करने के एजेंडे को पूरा करना है। चोटी के सरकारी स्कूलों के 70 से अधिक शिक्षकों ने सत्र में भाग लिया जिनमें एसबीवी सूरज मल विहार, एसकेवी मयूर विहार फेज 1 पॉकेट 4, एसकेवी सूरज मल विहार, एसकेवी लक्ष्मी नगर, एसकेवी विवेक विहार और ऐसे अन्य प्रतिष्ठित स्कूलों के शिक्षक शामिल थे।

पीएसएन ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिक्षकों को आईबी के विभिन्न पहलुओं के बारे में बताया जैसे कि वर्टिकल करिकुलम प्लानिंग सपोर्ट, आईबी करिकुलम का परिचय, आईबी की शब्दावली से परिचय, सामग्री के वर्टिकल और होरिजोंटल एलाइनमेंट का प्रशिक्षण और पढ़ाई में प्रश्न पूछने को बढ़ावा देना, विभिन्न विषयों से परस्पर सीखना और खुद विद्यार्थियों की गतिविधियां।

प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रशिक्षक स्कूल चुने जाने पर गौरवान्वित डॉ शालिनी आडवाणी, निदेशिका, पाथवेज स्कूल नोएडा ने कहा, ‘‘पाथवेज़ स्कूलों का भारत के सर्वश्रेष्ठ आईबी स्कूलों में बड़ा नाम है और यह उत्तर भारत का एकमात्र आईबी कॉन्टिनम स्कूल चेन है। हमें बहुत गर्व है कि हमारे शिक्षकों ने स्वेच्छा से इस अत्याधुनिक शिक्षा को बढ़ावा देने का समय निकाला है। दिल्ली सरकार को इसका श्रेय जाता है कि उसने आईबी शिक्षा के लाभों को समझा और सरकारी स्कूल के शिक्षकों को हमारे ज्ञान और विशेषज्ञता का लाभ लेने का मौका दिया।”

प्रशिक्षण सत्रों में शिक्षकों ने आईबी के कार्य दर्शन, पाठ्यक्रम को समझा और यह जाना कि किस तरह इसकी शिक्षा विधियों एवं मूल्यांकन पद्धति में आमूल परिवर्तन है और कक्षा में विद्यार्थियों को भागीदारी का समान अवसर दिया जाता है। शिक्षक अपने सहयोगियों के साथ मिल कर सफलतापूर्वक यूनिट प्लान तैयार करने में सक्षम हुए और उन्हें कौशल और अवधारणा-आधारित पाठ्यक्रम की स्पष्टता जानकारी प्राप्त हुई।

इस तरह के 3 या अधिक सत्र आने वाले दिनों में पाथवेज स्कूल नोएडा आयोजित करेगा और इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से लगभग 300 से 350 शिक्षकों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य है।

पाथवेज़ स्कूल्स का परिचय
पाथवेज़ ग्रुप ऑफ स्कूल्स दिल्ली-गुरुग्राम-नोएडा क्षेत्र का अंतर्राष्ट्रीय के 12 और प्री-प्राइमरी स्कूल चेन है। इसके करिकुलम में जीनेवा के इंटरनेशनल बैकेलाॅरियट आॅर्गेनाइजेशन (आईबीओ) के प्राथमिक वर्ष, मध्य वर्ष और डिप्लोमा प्रोग्राम शामिल हैं।
पाथवेज़ स्कूल्स उत्तर भारत का एकमात्र आईबी कॉन्टिन्युम स्कूल चेन है। पाथवेज वल्र्ड स्कूल वर्ष 2003 में पाथवेज़ की छत्रछाया में शुरू किया गया पहला स्कूल था। यह उत्तर भारत में उस दौर का पहला ‘डे कम रेजिडेंशियल’ आईबी करिकुलम स्कूल था। आज इस चेन में 5 कैम्पस हैं – तीन अंतर्राष्ट्रीय के 12 स्कूल और दो पूर्व-प्राथमिक विद्यालय। अन्य दो के 12 कैम्पस हैं – पाथवेज़ स्कूल गुड़गांव और पाथवेज़ स्कूल नोएडा जिनका वर्ष 2010 में शुभारंभ किया गया था। पाथवेज़ स्कूल समूह ने वर्ष 2012 में पाथवेज अर्ली इयर्स ब्रांड नाम से प्री-प्राइमरी सेगमेंट में प्रवेश किया।

पाथवेज़ ने पारंपरिक भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा और संस्कृति की सर्वश्रेष्ठता कायम रखते हुए विद्यार्थियों पर पूर्णतः केंद्रित होने की व्यवस्था की है जिसमें प्रोजेक्ट के काम और उत्सुक प्रवृत्ति से सीखने के पर्याप्त अवसर हैं। वे सुयोग्य अंतर्राष्ट्रीय स्तर के शिक्षकों का मार्गदर्शन प्राप्त करें और उन्हें देश-विदेश मंे गुणवत्तापूर्ण सेवा प्रशिक्षण की सुलभता मिले। प्रत्येक विद्यार्थी की प्रतिभा का पूरा निखरना सुनिश्चित करने के लिए पाथवेज़ ने हार्वर्ड विश्वविद्यालय के डॉ. हॉवर्ड गार्डनर द्वारा विकसित मल्टीपल इंटेलिजेंस का मार्ग चुना है।

Related Articles

Back to top button