दिल्ली के मंगोलपुरी में पीट—पीटकर युवक की हत्या
नई दिल्ली। दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में बदमाशों ने एक युवक को बेरहमी से लाठी-डंडों और चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी।
यह घटना बीते शनिवार देर रात की है।
पुलिस ने हत्या की धारा में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।
पुलिस के अनुसार यह आपसी रंजिश का मामला है।
पुलिस के अनुसार सुमित (21) परिवार सहित मंगोलपुरी में रहता था।
वह शनिवार रात को भोजन के बाद अपने दोस्तों के साथ पार्क में टहल रहा था कि इसी दौरान 10-12 लड़कों ने सुमित पर लाठी डंडों और चाकू से हमला कर दिया।
इस दौरान सुमित के दोस्त मनीष ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हो सका।
सुमित को गंभीर रूप से घायल करने के बाद बदमाश फरार हो गए।
स्थानीय लोगों ने सुमित को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।