दर्शकों को मिलेगा ‘बिग बॉस’ के घर में जाने का मौका

मनोरंजन
  • “रणबीर और बेबो’ पर ओवर द टॉप वाली बात बिलकुल सही बैठती है”- यह कहना है बिग बॉस ओटीटी के होस्‍ट करण जौहर का
  • करण जौहर, करीना कपूर और रणबीर कपूर को ‘बिग बॉस ओटीटी’ के घर के अंदर देखना चाहते हैं! यह काफी मजेदार होगा है ना?
  • करण जौहर ने माना सिर्फ करीना कपूर और रणबीर कपूर में है ‘बिग बॉस ओटीटी’ में जाने वाली ओवर द टॉप बात !

मुंबई। जब से भारत के सबसे बड़े रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी’ की घोषणा हुई है, तो मानों अटकलों का दौर चल पड़ा है कि आखिर हिस्‍सा लेने वाले कौन होंगे। आइये लिस्‍ट के आने तक का इंतजार करते हैं! लेकिन जब हमने करण जौहर से पूछा कि आपके हिसाब से आपके दोस्‍तों में से बिग बॉस के घर आने के लिये सबसे अच्‍छा कौन होगा, तो आपको उनका जवाब जानकर यकीन नहीं होगा!

‘दो लोग ऐसे हैं जिनमें ओवर द टॉप वाली बात है वे हैं रणबीर और बेबो! उन दोनों का स्‍वभाव काफी मिलता-जुलता है! ! ! और उन्‍हें देखना काफी मजेदार होगा।‘’ अरे वाह क्‍या बात है, यदि ऐसा हो जाये तो। करीना कपूर और रणबीर कपूर को देखना सही मायने में ओवर द टॉप होगा। आपको क्‍या लगता है??

वह आगे कहते हैं, ‘’मुझे सारे कंटेस्‍टेंट से मिलने और उनके साथ बेहतरीन यादें बनाने का बेसब्री से इंतजार है। चाहे आप मानें या ना मानें! ‘बिग बॉस ओटीटी’ में काफी सारा ड्रामा होने वाला है और बेशक यह ओवर द टॉप होने वाला है। मैं आपको बता सकता हूं! !

फैंस को इस बार एक अनूठा अनुभव मिलेगा। वे हाउस में होने वाले रोज के ड्रामा से सीधे और गहराई से जुड़ सकते हैं और उसका लुत्‍फ उठा सकते हैं। दर्शकों को इस शो में कुछ बेहतरीन सेंसेशनल कलाकारों के लाइन-अप के बीच जबर्दस्‍त मुकाबला देखने का मौका मिलेगा।

हमारे साथ बने रहिये! बिग बॉस ओटीटी के मजे लूट ऑन्‍ली ऑन वूट, 8 अगस्‍त से!

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments