दन्तेवाड़ा में CPI का 97वां स्थापना दिवस

दन्तेवाड़ा (छत्तीसगढ़)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला पारिषद दन्तेवाड़ा के द्धारा 97वां स्थापना दिवस के रूप में ग्राम पंचायत नेरली गांव में कामरेड़ सुखराम के अध्यक्षता में सम्पन हुआ। कार्यक्रम मे उपस्थित मुख्य रूप से जिला प्रभारी व ट्रेड़ युनियन एस.के.एम.एस. किरन्दुल के अध्यक्ष कामरेड़ के.साजी,जिला सचिव भीमसेन मण्डावी,सम्मुख पोट्टेआदिवासी महासभा सचिव कामरेड़ सुदरू कुंजाम,आदिवासी महासभा अध्यक्ष बोमड़ा कवासी,अरिवल भारतीय नौजवान सभा/अरिवल भारतीय छात्र संगठन अध्यक्ष जितेन्द्र सोरी,सचिव रामलाल नेगी,विरसिंग हेमला मनीराम मुडामी,जोगा कुंजाम,बैलाडिला परिक्षेत्र समीति के प्रमुख साथी सह सह सचिव विनोद कोडोपी,कोषाध्यक्ष राकेश कुंजाम,सचिव दिनेश ठाकुर, उपाध्यक्ष बादल बनर्जी,पार्टी संगठन के साथी व ग्राम वासी सामील हुएं।

विभीन्न वक्ताओं ने पार्टी के संघर्षो के इतिहास व विचारो को प्रमुखता से रखे।

Related Articles

Back to top button