दिवंगत केदारनाथ पांडे के निधन पर आयोजित हुआ श्रद्धांजलि सभा
छपरा (बिहार)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कि सारण जिला परिषद की ओर से पार्टी के जिला कार्यालय सलेमपुर छपरा में कॉमरेड केदारनाथ पांडे के निधन पर आयोजित शोक सभा में विभिन्न वक्ताओं ने अपना शोकोदगार व्यक्त करते हुए विभिन्न वक्ताओं ने कहां की कॉ. केदारनाथ पांडे भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के एक धरोहर थे बिहार के शिक्षक आंदोलन के शिखर पुरुष थे और जाने-माने शिक्षाविद लेखक एवं संसदीय जीवन के अध्येता थे केदारनाथ पांडे के निधन से बिहार के शिक्षा जगत तथा संसदीय जगत में जो अभाव पैदा हुई है उसे निकट भविष्य में भरपाई की कोई संभावना नहीं है केदारनाथ पांडे कहां करते थे कि शिक्षा ही मेरा ओढ़ना और बिछौना है।
केदार पाण्डेय कम्युनिस्ट पार्टी तथा शिक्षक संघ के प्रति समर्पित थे। उन्होंने कई पुस्तकें भी लिखीं। वे लगातार चार बार सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से बिहार विधान परिषद के सदस्य चुने गए। वे विधान परिषद के निवेदन समिति के अध्यक्ष थे तथा बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के राज्य अध्यक्ष थे कई बार वे बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के महासचिव भी रहे । वे उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के कोटवा नारायणपुर के रहने वाले थे सिवान में अध्यापक के रूप में उन्होंने अपनी अपनी सेवा शुरू की और विधान परिषद सदस्य तक का सफर तय किया।

शोकोदगर व्यक्त करने वालों में सीपीआई के पूर्व जिला सचिव रामबाबू सिंह चूल्हन प्रसाद सिंह सीपीआई नेता लोकेंद्र सिंह नागेंद्र राय शिक्षक नेता विद्यासागर विद्यार्थी महात्मा प्रसाद गुप्ता विनोद कुमार जाधव डॉ विजय कुमार सिंह शंकर प्रसाद यादव कुमार अरुण रजनीकांत सिंह सुजीत कुमार नागेंद्र प्रसाद सिंह सुनील बैठा अवधेश प्रसाद विनोद ठाकुर सीपीआई नेता मैनेजर प्रसाद जाधव नंद कुमार गिरी रजाक हुसैन पप्पू कुशवाहा भरत राय सीता राम मांझी शहाबुद्दीन सुग्रीव गुप्ता सुरेश वर्मा, युवा नेता दिलीप वर्मा, अर्जुन मांझी रमेश ठाकुर डॉ वीरेंद्र सिंह राकेश गुप्ता मुखिया पशुपति सिंह छात्र नेता रूपेश कुमार आदि शामिल थे सभा की अध्यक्षता सीपीआई के जिला सचिव सुरेंद्र सौरभ ने की केदारनाथ पांडे के तैल चित्र पर पुष्पांजलि के साथ शोक सभा प्रारंभ हुआ और 2 मिनट का मौन रखकर इसका समापन हुआ।