तंगी से गुजर रहे हैं गीतकार संतोष आनंद, मदद के लिए आगे आईं नेहा कक्कड़

मुंबई। फिल्म इंडस्टी को धडाधडा हिट गाने देने वाली नेहा कक्कड लोगों के दिल में जगह तो बनाई ही, उनको अक्सर देखा जाता है कि वो किसी की भी पेरशानी देखकर उसमें अपनी भागीदारी जरूर शामिल करती हैं।

ऐसे ही एक वाकया आया इंडियन आइडल के मंच पर ‘जिंदगी की ना टूटे लड़ी प्यार कर ले घड़ी दो घड़ी’ जैसे कई और शानदार संगीत देने वाले जाने—माने गीतकार संतोष आनंद आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं।

अब संतोष शरीर से भी लाचार हैं और न ही उनके पास कोई काम है। ये सुनकर नेहा कक्कड़ कैसे पीछे रहती, उन्होंने उनके लिए 5 लाख रुपए की मदद राशि की घोषणा की है। इसके साथ ही उन्होंने और लोगों को मदद करने की अपील की है।


इस सप्ताह ‘इंडियन आइडल’ के मंच पर लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल की हिट संगीतमय जोड़ी से प्यारेलाल जी मंच पर मौजूद रहेंगे।

इंडियन आइडल की टीम ने संतोष आनंद को भी आमंत्रित किया, जिन्होंने प्यारेलाल जी के साथ काम किया है। शो के मंच से नेहा कक्कड़ उनके लिए पांच लाख देने की घोषणा करती दिखेंगी।

आनंद बताते नजर आ रहे हैं कि वह किस कठिनाइयों के दौर से गुजर रहे हैं। उन्होंने बताया है कि उनपर काफी कर्ज भी हो गया है।

उनकी कहानी से दुखी नेहा कक्कड़ ने उनके लिए मदद की घोषणा तो की ही साथ ही उन्होंने इंडस्ट्री के लोगों से भी मदद की अपील की है। नेहा ने उन्हें सम्मान देते हुए उनके लिए ‘एक प्यार का नगमा’ गीत भी गाया।

Related Articles

Back to top button