टीकाकरण के लिए 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को पात्र बनाने की घोषणा
नई दिल्ली। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने शुक्रवार को बताया कि जल्द ही सरकार कोविड-19 टीकाकरण अभियान के दायरे में आबादी के और समूहों को शामिल कर इसे और व्यापक रूप देने की योजना पर काम कर रही है।
इसके लिए केन्द्र सरकार ने एक अप्रैल से टीकाकरण के लिए 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को पात्र बनाने की घोषणा की थी।
हर्षवर्धन ने कहा कि लोगों ने ‘मेड इन इंडिया’ टीकों को अपनाया है और इसी उत्साह और विश्वास की वजह से देश ने केवल चार दिनों में ही करीब एक करोड़ लोगों का टीकाकरण शामिल किया गया।
देशव्यापी यह टीकाकरण अभियान 16 जनवरी से शुरू हुआ था जिसमें स्वास्थ्यकर्मियों को सबसे पहले टीका लगाया गया था, इसके बाद दो फरवरी से अग्रिम पंक्ति के कर्मियों को टीकाकरण में शामिल किया गया था।
उन्होंने आगे बताया कि टीकाकरण के इसी क्रम में मंत्रालयों, विभागों, पेशेवर निकायों, मेडिकल कॉलेजों, गैर सरकारी संगठनों, सीएसओ, मीडिया हाउस, निजी क्षेत्र, युवा और महिला स्वयंसेवी समूहों जैसे कई हितधारकों को शामिल करते हुए एक ‘जन भागदारी आन्दोलन’ के रूप में समन्वित किया जा रहा है।