टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने बैंक ऑफ महाराष्ट्रके साथ भागीदारी की

मुख्‍य आकर्षण:
वाहन की कीमत (ऑन-रोड प्राइसिंग) के 90% तक अधिकतम फाइनेंस
• ब्‍याज दर (आरओआई) की शुरूआत 7.15% से
• तेजी और आसानी से फाइनेंस की मंजूरी
• कॉर्पोरेट वेतन खाता धारकों और हाउसिंग लोन के मौजूदा ऋण प्राप्‍तकर्ताओं के लिये आरओआई पर 0.25% की छूट
• प्रोसेसिंग के लिये कोई शुल्‍क नहीं (30 सितंबर 2021 तक- मानसून धमाका ऑफर)
• पूर्व या आंशिक भुगतान शुल्‍क नहीं
• वाहन की कीमत का 80% कार लोन कॉर्पोरेट ग्राहकों (फर्म/ कंपनियों) से उपलब्‍ध
• न्‍यूनतम ईएमआई 7 साल के लिये प्रति लाख 1517 रूपये से शुरू

नई दिल्ली: इस चुनौतीपूर्ण समय में यात्री वाहनों की अपनी ‘न्‍यू फॉरएवर’ रेंज को ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों की पहुँच में लाने के लिये, टाटा मोटर्स ने बैंक ऑफ महाराष्‍ट्र के साथ भागीदारी की है। टाटा मोटर्स भारत का अग्रणी ऑटोमोटिव निर्माता है और बैंक ऑफ महाराष्‍ट्र भारत के प्रमुख निजी क्षेत्र के बैंकों में से एक है। इस भागीदारी से टाटा मोटर्स के सभी ग्राहकों के लिये ‘महा सुपर कार लोन स्‍कीम’ उपलब्‍ध कराई जाएगी।

बैंक ऑफ महाराष्‍ट्र इस गठबंधन के तहत, टाटा मोटर्स के ग्राहकों को 7.15% जैसी न्‍यून शुरूआती ब्‍याज दर पर रेपो लिंक्‍ड लेंडिंग रेट (आरएलएलआर) के साथ लोन देगी, जो कुछ शर्तों के अधीन होगा। यह स्‍कीम विभिन्‍न व्‍यक्तियों, जैसे वेतनभोगी कर्मचारियों, स्‍वरोजगारी लोगों, पेशेवरों, व्‍यवसायियों और किसानों के लिये वाहन की कुल कीमत (ऑन-रोड प्राइसिंग) पर अधिकतम 90% फाइनेंसिंग की पेशकश करेगी। जबकि कॉर्पोरेट ग्राहकों द्वारा वाहन की कीमत पर अधिकतम 80% फाइनेंसिंग ली जा सकती है।

यह भागीदारी टाटा मोटर्स के ग्राहकों के लिये “मानसून धमाका ऑफर’’ के अंतर्गत 30 सितंबर 2021 तक प्रोसेसिंग शुल्‍क के बिना लोन पाने के आसान विकल्‍प की पेशकश भी कर रही है। ग्राहक भुगतान के पूर्व या आंशिक शुल्‍क के बिना लोन की आसान और त्‍वरित स्‍वीकृति का फायदा उठा सकते हैं। इतना ही नहीं, कार खरीदने के इच्‍छुक लोग एक खास ईएमआई (EMI) विकल्‍प का लाभ भी ले सकते हैं, जो 7 साल के लिये प्रति लाख 1517 रूपये से शुरू होता है। उपरोक्‍त के अलावा, इस भागीदारी ने कॉर्पोरेट वेतन खाता धारकों और हाउसिंग लोन के मौजूदा लोन उधारकर्ताओं के लिये आरओआई में 0.25% की छूट भी दी है।

बैंक ऑफ महाराष्‍ट्र के एक्‍जीक्‍यूटिव डायरेक्‍टर श्री हेमंत टाम्‍टा (Mr. Hemant Tamta, Executive Director, Bank of Maharashtr) के अनुसार, ‘’हम मेसर्स टाटा मोटर्स लिमिटेड के लिये कार फाइनेंस के पर्सनल सेगमेंट में पसंदीदा फाइनेंशियर बनकर उत्‍साहित हैं। वे विश्‍व के अग्रणी ऑटोमोबाइल निर्माताओं में से एक हैं। हम शाखाओं के अपने विशाल नेटवर्क, अनोखे लोन फीचर्स और ब्राण्‍ड लॉयल्‍टी के लिये जाने जाते हैं। हमें आशा है कि यह भागीदारी बहुत अच्‍छी रहेगी और हमारे ग्राहकों को सर्वश्रेष्‍ठ उत्‍पाद तथा सेवाएं प्रदान करेगी।‘’

Related Articles

Back to top button