टाटा मोटर्स और ब्लूस्मार्ट मोबिलिटी ने दिल्ली-एनसीआर में अपने ऑल-इलेक्ट्रिक फ्लीट का विस्तार करने के लिए साझेदारी की
• इस एमओयू के तहत, टाटा मोटर्स ब्लूस्मार्ट मोबिलिटी को 3500 एक्सप्रेस टी ईवी की डिलिवरी करेगा
नई दिल्ली: जब भारत ने वैक्सिनेशन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल कर ली है और ज्यादा से ज्यादा लोगों ने दफ्तर जाना फिर से शुरू कर दिया है, ऐसे में शेयर्ड मोबिलिटी का मार्केट फिर तेजी से खुल रहा है। देश भर में सितंबर 2021 को एक्सप्रेस-टी ईवी की लॉन्चिंग के बाद भारत के प्रमुख ऑटोमोबाइल निर्माताओं में से एक टाटा मोटर्स ने ब्लू स्मार्ट मोबिलिटी के साथ दिल्ली-एनसीआर में अपने ऑल-इलेक्ट्रिक फ्लीट का विस्तार करने के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। इसके लिए कंपनी ने 3500 एक्सप्रेस टी ईवी सप्लाई करने का कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया है। यह कॉन्ट्रैक्ट इलेक्ट्रिक वाहनों के मार्केट की महत्वूर्ण उपलब्धि है क्योंकि अब ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ता पर्यावरण-हितैषी वाहनों में सफर को प्राथमिकता देने लगे हैं।
टाटा मोटर्स में इलेक्ट्रिक व्हीाकल्स (कॉमर्शियल) के हेड श्री रमेश दोराईराजन ने कहा, “एक्सप्रेस-टी ईवी के साथ टाटा मोटर्स ने अपने फ्लीट ग्राहकों के लिए विशेष रूप से इलेक्ट्रिक सेडान का विकास किया है। हम ब्लू स्मार्ट मोबिलिटी के साथ साझेदारी कर बेहद प्रसन्न हैं। दिल्ली-एनसीआर में इलेक्ट्रिक वाहनों के बेड़े को विकसित करने के लिए उनके निरंतर प्रयास के लिए हम उनका आभार व्यक्त करते है। एक्सप्रेस-टी-ईवी वाहन आदर्श आकार की बैटरी के साथ आता है। इसमें फास्ट चार्जिंग का सोल्यूशन दिया गया है, जो वाहनों के स्वामित्व की कम लागत को सुनिश्चित करता है।
दिल्ली-एनसीआर में ब्लू स्टार मोबिलिटी द्वारा प्रदान की जाने वाली ऑल-इलेक्ट्रिक राइड सर्विस से उन उपभोक्ताओं में पर्यावरण हितैषी वाहनों के प्रति जागरूकता आई है, जो विश्वसनीयता और सर्विस क्वॉलिटी को महत्व देते हैं। 250,000 से ज्यादा ऐप्स की डाउनलोडिंग के साथ मोबिलटी में इस चैलेंजर ब्रांड ने आज की तारीख तक 700,000 से ज्यादा राइड्स पूरी की हैं। कंपनी ने इलेक्ट्रिक वाहनों पर 22 मिलियन किमी से ज्यादा का प्रदूषण मुक्त और पर्यावरण हितैषी सफर पूरा किया है। ब्लूस्मार्ट मोबिलिटी को गर्व है कि वह न केवल महिला यूजर्स का पसंदीदा प्लेटफॉर्म बन गया है, बल्कि महिला ड्राइवर-पार्टनर्स भी इसे बेहद पसंद करने लगी है। इससे उन्हें संपत्ति के स्वामित्व की परेशानियों से मुक्ति के साथ किसी भी तरह के तनाव से आजाद होकर पुरुषों के बराबर कमाई करने का समान अवसर मिल रहा है।
वित्त वर्ष 2022 तक टाटा मोटर्स ने 70 प्रतिशत से ज्यादा मार्केट शेयर हासिल कर लिया है। सितंबर 2021 में कंपनी ने 1000 यूनिट वॉल्यूम को पार कर लिया है। अपने स्ट्रांग ऑर्डर बुक के साथ कंपनी का लक्ष्य ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के स्थिर भविष्य का निर्माण करना है, जिसकी सभी उपभोक्ताओं की ओर से पहचान की गई है और इसकी सराहना की गई है।