जेएसडबल्यू पेन्ट्स की आयुष्मान खुराना के साथ ‘सच्चे रंग’ कैम्पेन की शुरुआत
नई दिल्ली : भारत कीपर्यावरण के अनुकूल पेन्ट्स कंपनी और अमेरिका के 12 बिलियन डॉलर वाले जेएसडबल्यू समूह का एक भाग जेएसडबल्यू पेन्ट्स ने इस महीने ‘सच्चे रंग’ नामक नए मार्केटिंग कैम्पेन की शुरुआत की है।
इस कैम्पेन में नज़र आएंगे इसके ब्रांड एम्बैसेडर आयुष्मान खुराना और इसका उद्देश्य है भारतीय पेन्ट्स बाज़ार में कीमतों को लेकर प्रचलित पारदर्शकता की कमी के संदर्भ में एक परिवर्तनकारी बयान प्रस्तुत करना।
यह 360 डिग्री वाला इंटीग्रेटेड कैम्पेन जेएसडबल्यू पेन्ट्स ब्रांड के ‘कोई भी रंग एक कीमत’ वादे के लिए संपूर्ण रुप से एक नया कैन्वास पेश करता है।
यह आईपीएल 2021 के दौरान सभी प्रादेशिक टीवी चैनलों पर प्रसारित किया जाएगा।
जेएसडबल्यू पेन्ट्स का नया टीवीसी कैम्पेन तीन वीडियो विज्ञापनों का संग्रह है जो घरों की पेन्टिंग से जुड़े लोकप्रिय परिदृश्यों को रिक्रिएट करता है।
पेन्ट की खरीदारी करते समय पेंट की कीमतों को लेकर पारदर्शकता की कमी के बारे में जागरुकता निर्माण करने के लिए प्रमुख निवेदक के तौर पर आयुष्मान खुराना पेन्टिंग की गतिविधि को बीच में रोकता है।
कीमतों में पारदर्शकता की कमी घर की पेन्टिंग को महंगा बनाती है।
पेन्टिंग कराने की तीन अलग अलग परिस्थितियाँ आयुष्मान खुराना को जेएसडबल्यू पेन्ट्स के ‘कोई भी रंग, एक कीमत’ वाले प्रस्ताव की परिवर्तनकारी प्रकृति को प्रदर्शित करने हेतु सबसे योग्य मौका पेश करती हैं।
तीनों विज्ञापनों को एक साथ पिरोने वाला धागा है एक अस्पष्ट बिंदु जिसके कारण सीधे सादे ग्राहकों को उनके घर का कायापलट करने हेतु चुने गए रंगों के लिए ऊंची कीमत देनी पड़ती है।
इस इंडस्ट्री में प्रचलित अनुचित प्रकार को चुनौती देने के लिए जिस तरह के मज़ाकिए अंदाज़ का इस्तेमाल किया गया है वह इस कैम्पेन की सबसे खास बात है।