जीवन में बदलाव लाता है योग-रवि गर्ग

नई दिल्ली। विश्व योग दिवस के अवसर पर नार्थ इंडिया क्लब परिवार द्वारा पश्चिम विहार के ए5 किशनलाल पार्क में योग शिविर का आयोजन किया गया।

एनआईसी परिवार के प्रधान रविगर्ग मेहमिया व उप प्रधान राजकुमार गर्ग ने बताया कि राजधानी में अब कोरोना केस कम हो रहे है मेरी अपील है दिल्ली वासियों से कि वह कोरोना गाइडलाईन का पालन करें।

उन्होने कहा कि योग भगाये रोग को ध्यान में रखते हुए इस योग शिविर का आयोजन किया गया है ताकि हमारी प्रचीन संस्कृति का प्रचार प्रसार हो सके और योग से जीवन में आनंद की अनुभूति हो।

आचार्य गोपालकृष्ण,योग गुरू केवल कुमार सिंगला,सुशील गुप्ता, अरूण गर्ग ने योग के महत्व को बताया और आये हुए साधकों को योग कराया। चाइल्ड वेलफेयर की बेंच आफ मजिस्ट्रेट सिम्मी गर्ग के अलावा नाड़ी वैद्य संजय गुप्ता, आयुर्वेदाचार्य डा भीम भास्कर यहां मौजूद रहेे।

क्षेत्रिय निगम पार्षद नीरज गुप्ता ने योग किया साथ ही निर्जला एकादशी के मौके पर परिवार की ओर से फल एवं जलजीरा की बोतल वितरित की गई ।लम्बे अर्से के बाद पार्क में रौनक देखने को नजर आई क्लब द्वारा पूरे पार्क मे योगा से सम्बधिंक स्लोगन लगाये हुए थे जिसे देखकर लोग हर्षित हो रहे थे।

इस अवसर श्याम अग्रवाल,मुकेश गोयल, ए-2 राधा कृष्ण मंदिर के प्रधान हरि गोयल, महामंत्री संजय गोयल, टॉप टाईम से रतन सिंह, राजकुमारी, मल्होत्र जी के अलावा अनेकों अतिथि मौजूद हुए। नियमानुसार सोशल डिस्टेन्सिग का पालन भी किया गया।

Related Articles

Back to top button