जीएनसीटीडी बिल पर मनीष सिसोदिया ने बोला केंद्र पर हमला

राज्य

नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्र की भाजपा सरकार पर जीएनसीटीडी बिल को लेकर हमला बोला है।

सिसोदिया ने कहा कि केंद्र सरकार ने जो जीएनसीटीडी बिल पास किया है, वो यह दिखाता है कि मोदी सरकार दिल्ली की अरविंद केजरीवाल और उनके विकास कार्यो को लेकर किस तरह से डरी हुई है।

क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी को लगता है कि अरविंद केजरीवाल मोदी का विकल्प बनकर उभर रहे हैं। क्योंकि मोदी जी अब फेल हो गए हैं।

अब चर्चा होने लगी है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मुकाबले अरविंद केजरीवाल एक बेहतर नेता साबित हो सकते हैं। अरविंद केजरीवाल काम करके दिखाते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि आज पूरे देश में मोदी सरकार कहीं भी कोई काम नहीं कर रही है। ये लोग बस एक ही काम कर रहे हैं कि दिल्ली के अरविंद केजरीवाल के अच्छे कामों में बाधा पहुंचाने का काम कर रहे हैं।

लेकिन केजरीवाल इससे डरने वाला नहीं है वह एक फाइटर हैं, केजरीवाल इनकी अड़चनों से रुकने वाले नहीं हैं।

उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी ने पिछले दरवाजे से दिल्ली पर राज करना चाहती है इसलिए जीएनसीटीडी बिल के द्वारा दिल्ली की जनता द्वारा चुनी गई सरकार के अधिकारों को छीन कर दिल्ली के उपराज्यपाल के हाथों में सौंपना चाहती है।

दिल्ली की जनता इस तानाशाही के खिलाफ लड़ती रहेगी।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments