जबरन पुलिया खुलवाने पहुंचे लोगों के विरोध में उमड़ी ग्रामीणों की भीड़

रिपोर्ट-माइकल भारद्वाज बलिया
भोपतपुर/बलिया-बताते चलें कि बांसडीह तहसील अंतर्गत भोपतपुर और पकहां गांव पड़ता है। पकहां का पानी का निकास पकहां-भोपतपुर सीमा पर स्थित पीडब्ल्यूडी की सड़क में बने पुलिया के सहारे भोपतपुर के खाली अराजी जमीन में गिरता था लेकिन सिर्फ वर्षा का पानी ही।

लेकिन अब पकहां के लोग चाहते हैं कि नाले का पानी भी गिरे जो भोपतपुर के लोगों के अनुसार गलत है क्योंकि जब तक जमीन खाली थी वर्षा का पानी गिर जाता था, कोई दिक्कत नहीं होती थी लेकिन जब से लोग अपने नंबर की जमीन पर घर बनाना शुरू कर दिये है तब यह समस्या खड़ी हुई है और ऐसा होना लाजमी भी है। वर्षा का पानी तो अब रास्ते के सहारे गिर जा रहा है कोई दिक्कत नहीं है। इसके बावजूद भी रविदास परिवार की पूरी बस्ती पानी से लबालब डूबी हुई है। खैर इससे शासन-प्रशासन को क्या फर्क पड़ता हैं?


जैसे ही भोपतपुर के लोगों ने तहसील से गये अधिकारियों से सवाल करना शुरू किया और आदेश दिखाने की मांग करने लगे तो मामले को समझने में तहसील कर्मचारियों को देर नहीं लगी और धीरे से टरक लिए।

भोपतपुर ग्राम प्रधान राकेश कुमार चौहान ने थाना अध्यक्ष सहतवार को एक प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करते हुए निवेदन किया है कि भोपतपुर के आराजी नंबर 554क रकबा 0.397 हेक्टेयर कबालादार हूं। उक्त आराजी में मैं पहले से मिट्टी भरवाया हूं करकट टीन शेड लगवाने हेतु। जिसमें बच्चा लाल चौहान पुत्र परशुराम व श्रवण कुमार चौहान पुत्र राम अवध तथा संजय चौहान पुत्र शीशा चौहान आदि लोगों ने हमारे नींव खोदवाते समय गाली गलौज करने के पश्चात मारपीट करने को आमादा हो गए। साथ में राजू चौहान, बच्चा लाल चौहान भी भद्दी भद्दी गाली और मारने पीटने की धमकी दिए। यहां किसी भी वक्त कोई अप्रिय घटना घट सकती है जबकि उक्त आराजी की जमीन में विपक्ष का कुछ भी नहीं है।

Related Articles

Back to top button