जननायक जनता पार्टी जिला पंचकूला की कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न
पंचकूला। जननायक जनता पार्टी जिला पंचकूला की कार्यकारिणी की बैठक जिला प्रधान शहरी ओपी सिहाग की अध्यक्षता में सम्पन हुई । जिसमें नगर निगम पंचकूला के चुनाव में जजपा व भाजपा गठबंधन के सांझे मेयर पद के उम्मीदवार कुलभूषण गोयल व 20 में से 11 सीटे वार्ड मेम्बर की जीतने पर सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी तथा धन्यवाद दिया । इस बैठक में जजपा के 4 उम्मीदवारों में से 2 वार्ड मेंबर वार्ड 9 से राजेश कुमार व वार्ड नं 14 से सुशील गर्ग के जीतने पर उन दोनो को जजपा पार्टी द्वारा सम्मानित किया गया।
इस मौके पर ओपी सिहाग ने सभी कार्यकर्ताओं व सीनियर नेताओ को नए साल की बधाई दी चुनाव में जजपा पंचकूला द्वारा किये गए अच्छे प्रदर्शन के लिए धन्यवाद किया तथा कहा कि पंचकूला के लोगो ने पार्टी की शाख बढ़ाई है वो इस एहसान को कभी भूल नही सकते सिहाग ने कहा कि आज सारे भारत मे उपमुख्यमंत्री हरियाणा दुष्यन्त चौटाला के मुकाबले का कोई युवा नेता नही है जो दिनरात जनहित की बात करते है ।
उनके नेत्रत्व में पार्टी द्वारा पंचकूला नगर निगम में एक नई शुरुआत की गई ।सिहाग ने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वो जजपा को पंचकूला में मजबूत बनाने बारे दिनरात एक कर दे तथा नए व प्रभावशाली लोगों को पार्टी में शामिल करने बारे जुटे । इस दौरान कुलवंत नाथ बाल्मीकि जो वार्ड नं 16 से निर्दलिये उम्मीदवार थे , उपेन्द्र दुबे ,शुभम गोयल ,राजेश भारद्वाज ने जजपा में जोइनिंग की।इस मौके पर पार्टी राज्य कार्यलय के सचिव रणधीर सिंह ने भी सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया तथा आश्वाशन दिया कि पार्टी के शीर्ष नेत्रत्व द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को पूरा मान सम्मान दिया जाएगा ।
पार्टी जिला ग्रामीण प्रधान भाग सिंह दमदमा द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को कालका नगर परिषद के लिए तैयार रहने बारे कहा उन्होंने यह भी कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव भी सिर पर है उनकी भी तैयारी करनी है । इस बैठक में पूर्व विधायक अर्जुन सिंह , सतेंदर राणा पूर्व विधयक , दिलबाग नैन, के सी भारद्वाज , नरेन्द्र जैन, अरविंद जाखड़ ,देवखान हरौली, बलकार ठरवा, महेन्द्र शर्मा , कर्मबीर बेदी ,आशीष गर्ग ,अजय गौतम , पंकज ,बिशंभर पाठक, अशोक बल्हारा ,विवेक सांगा ,मिलन बावा, राजेश छाबड़ा, मास्टर प्रकाश सिंह ,निर्मल नानकपुर,राजगोपाल वशिष्ठ, आदि उपस्थित रहे।