चुनाव घोषणा होते ही नगर पंचायत प्रशासन हरकत में
मऊ (संवाददाता)। आगामी विधान सभा की अधिसूचना जारी होते ही नगर पंचायत प्रशासन हरकत में आया और नगर में लगे राजनीतिक दलों के होर्डिंग व बैनर हटने शुरू हो गए।

बताते चलें कि चुनाव आयोग द्वारा शनिवार को एक प्रेस कांफ्रेंस कर राज्य में सात चरणों में आगामी विधानसभा चुनाव की घोषणा करते हुए चुनावी अधिसूचना जारी कर दी। चुनावी अधिसूचना जारी करते ही नगर पंचायत प्रशासन हरकत में आ गया और पूरे नगर में राजनीतिक दलों से सम्बंधित बैनर पोस्टर हटाना शुरू कर दिया। नगर पंचायत की इस कारवाई से कुछ लोगों ने स्वंय ही अपने बैनर होर्डिंग हटा लिए।