ग्राम नेकपुर में विधिक साक्षरता शिविर का समापन
सवांददाता/गाजियाबाद। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेश पर तहसील विधिक सेवा समिति मोदीनगर के क्षेत्राधिकार में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता एसपी यादव जिला अग्रणी प्रबंधक गाजियाबाद ने की तथा गाजियाबाद जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शहजाद अली ने संचालन किया।
शिविर में उपस्थित एसपी यादव जिला अग्रणी प्रबंधक ने संविधान में प्रदत्त मौलिक कर्तव्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहाकि भारतीय संविधान में नागरिकों के 11 कर्तव्य बताए गए हैं। भारत के प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य है कि संविधान का पालन करें और उसके आदर्शों संस्थाओं और राष्ट्र ध्वज राष्ट्रगान का आदर करें। स्वतंत्रता के लिए हमारे राष्ट्रीय आंदोलन को प्रेरित करने वाले कुछ आदर्शों को हृदय में संजोए रखें। भारत की प्रभुता एकता और अखंडता की रक्षा करें।