गुर्जर समाज ने एक मीटिंग का आयोजन किया गया
पंचकूला (सचिन बराड़)। गुज्जर महापंचयात की मीटिंग गांव धतोगडा गणेशपुर श्री माताजी के धाम में आयोजन किया गया।
जिसमें गुज्जर समाज से जुड़े सभी सदस्यों ने भाग लिया इस मीटिंग में अहम मुद्दों पर चर्चा की गई।
दहेज प्रथा व बच्चों को पढ़ाई लिखाई व शादी अन्य समागमा में खर्चे की लिमिट को लेकर चर्चा की गई।
इस मीटिंग गुर्जर म समाज के सभी बडे बजुर्गों व भाइयों नोजवान साथियों और माता बहनों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
मीटिंग के अंत में सब ने निर्णय लिया कि अब अपने समाज में दहेज प्रथा को बंद किया जाएगा और विवाह शादी समारोह में रात्रि की बजाए दिन में करने की योजना बनाई जाएगी।
विवाह में शराब का सेवन ना करने का भी निर्णय लिया है।
समाज के सदस्यों ने बातचीत करते हुए बताया कि अब वह शादी समारोह व अन्य समारोह में कम खर्चे करके समारोह को मनाएंगे और अपनी नौजवान पीढ़ी को आगे बढ़ने के लिए व खेलकूद में प्रेरित करेंगे।
निमित्त तौर पर अपने बच्चों को पढ़ाई की और आगे बढ़ने की प्रेरणा देंगे।
जिससे कि बच्चों का मन पढ़ाई में लगे और वह अपने समाज का नाम रोशन करें इस मीटिंग में समाज के सभी सदस्य मौजूद रहे।
पूर्व विधायक प्रदीप चौधरी, भाग सिंह दमदमा, संगीता चौधरी अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील चौधरी, एडवोकेट हतिन्दर चौधरी चेचि, परमिन्दर चौधरी चेचि जोगिंदर सिंह EXसरपंच, गुरवचन सरपंच चिकन,प्यारा लाल सरपंच रयापुर,गिता लम्बडदार धतोगडा, प्रदीप लम्बडदार दमदमा, वीरू सरपंच नदपुर,जीत लम्बडदार माजरा,रमेश लम्बडदार चपहेर,हरमेश सरपंच कोना,महिन्द्र सरपंच पपलोहा, गुरदयाल सरपंच कडुआ पुण् लम्बडदार चंडी कोटला अछरू राम,दयाल राम, तरसेम लाल,घनश्याम चौधरी, अजय चौधरी गदवाल,वीरेंद्र चौधरी, मोहित कसाना, कान्ति राम, अछरपाल ,गुरवन्त चौधरी इसके अलावा अन्य होर लोग भी मजुद रहे।